U-19 विश्व कप : पूरे टूर्नामेंट में छाए रहे ये भारतीय, देखें रिपोर्ट कार्ड

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 03 फ़रवरी 2018, 2:35 PM (IST)

नई दिल्ली। भारत की जूनियर क्रिकेट टीम ने शनिवार को इतिहास रचते हुए रिकॉर्ड चौथी बार अंडर-19 वनडे विश्व कप के खिताब पर कब्जा जमा लिया। भारत ने माउंट मौनगानुई (न्यूजीलैंड) में शनिवार को खेले गए फाइनल में तीन बार के चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को 67 गेंदों पहले 8 विकेट से रौंद दिया।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 47.2 ओवर में 216 रन बनाए। ईशान पोरेल, शिवा सिंह, कमलेश नागरकोटी व अंकुल रॉय ने 2-2 और शिवम मावी ने एक विकेट लिया। जवाब में भारत ने 38.5 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। बाएं हाथ के बल्लेबाज मनजोत कालरा ने 102 गेंदों पर आठ चौकों व तीन छक्कों की मदद से नाबाद 101 रन ठोके।

हार्विक देसाई 47 रन पर नाबाद लौटे। शुबमन गिल ने 31 और कप्तान पृथ्वी शॉ ने 29 रन का योगदान दिया। मनजोत को प्लेयर ऑफ द मैच और शुबमन को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।

अब हम देखेंगे अंडर-19 विश्व कप में खेले भारतीय टीम के 5-5 टॉप बल्लेबाजों व गेंदबाजों का रिपोर्ट कार्ड :-


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

शुबमन गिल

वनडे : 6
रन : 372
औसत : 124.00
50/100 : 3/1
टॉप स्कोर : नाबाद 102 रन

पृथ्वी शॉ

वनडे : 6
रन : 261
औसत : 65.25
50/100 : 2/0
टॉप स्कोर : 94 रन


ये भी पढ़ें - 38 के हुए कैरेबियाई स्टार क्रिस गेल, ये हैं 5 सबसे बड़ी पारियां

मनजोत कालरा

वनडे : 6
रन : 252
औसत : 84.00
50/100 : 1/1
टॉप स्कोर : नाबाद 101 रन

हार्विक देसाई


वनडे : 4
रन : 157
औसत : 78.50
50/100 : 1/0
टॉप स्कोर : नाबाद 56 रन


ये भी पढ़ें - सिर्फ कंगारू क्रिकेटर वाटसन ने किया है यह कमाल, ये हैं टॉप...

अभिषेक शर्मा

वनडे : 6
रन : 78
औसत : 26.00
50/100 : 1/0
टॉप स्कोर : 66

अब बारी है गेंदबाजों की :-


ये भी पढ़ें - ईडन गार्डंस में अब तक लगे हैं 13 शतक, रोहित नं.1, ये हैं पिछले 5

अंकुल रॉय

वनडे : 6
विकेट : 14
औसत : 9.07
इकोनोमी रेट : 3.84
टॉप गेंदबाजी : 14/5 विकेट

कमलेश नागरकोटी

वनडे : 6
विकेट : 9
औसत : 16.33
इकोनोमी रेट : 3.48
टॉप गेंदबाजी : 18/3 विकेट


ये भी पढ़ें - मोईन अली के खाते में ऐसे जुड़ा दूसरा सबसे तेज शतक, ये हैं...

शिवम मावी

वनडे : 6
विकेट : 9
औसत : 18.88
इकोनोमी रेट : 4.12
टॉप गेंदबाजी : 45/3 विकेट

ईशान पोरेल

वनडे : 4
विकेट : 6
औसत : 13.16
इकोनोमी रेट : 3.56
टॉप गेंदबाजी : 17/4 विकेट


ये भी पढ़ें - वीवीएस लक्ष्मण ने चुनी अपनी ड्रीम टीम, दो भारतीय शामिल

अभिषेक शर्मा

वनडे : 6
विकेट : 6
औसत : 16.00
इकोनोमी रेट : 3.91
टॉप गेंदबाजी : 11/2 विकेट

नोट : इन खिलाडिय़ों के अलावा हिमांशु राणा, रियान पराग, शिवा सिंह, आर्यन जुयाल, अर्शदीप सिंह को भी भारत के लिए खेलने का मौका मिला।

ये भी पढ़ें - अब यह दिग्गज भी हुआ ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के खेल का मुरीद