बजट-2018 के बहाने लालू यादव ने मोदी सरकार पर यूं कसा तंज, दिए 100 में से...

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 03 फ़रवरी 2018, 12:08 PM (IST)

पटना। चारा घोटाला मामले में रांची की जेल में बंद आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव ने वित्तीय वर्ष 2018-19 का बजट आने के बाद मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला है। लालू ने बीजेपी द्वारा की गई घोषणाओं और वादों का उदाहरण देते हुए बीजेपी पर झूठे वादे करने का आरोप लगाया है।

प्रसाद यादव के ट्विटर हैंडल से किए गए ट्वीट में आम बजट में किए गए वादों पर केंद्र सरकार पर तंज कसा गया है। लालू के ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया गया है, जैसे हरिद्वार से बंगाल की खाड़ी तक गंगा मैया क्लीन होकर अविरल हो गईं, जैसे देश में 100 स्मार्ट सिटी बनकर तैयार है, 15 लाख रुपये मिल गए, वैसे ही किसानों की आय दोगुनी हो जाएगी, वैसे ही गरीबों को मेडिक्लेम मिलेगा।

उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए झूठ बोलने में 100 में से 100 देने की बात लिखी है।
आपको बता दें कि किसानों की आमदनी 2022 तक दोगुनी करने के लक्ष्य को लेकर चल रही मोदी सरकार ने इस बार आम बजट में किसानों की ज्यादा सुध ली है। अपने वादे के मुताबिक, वित्तमंत्री अरुण जेटली ने किसानों को उनकी फसलों की लागत का डेढ़ गुना न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) देने की घोषणा की।

लेकिन, कृषि विशेषज्ञ इस बात से हैरान हैं कि जिस सरकार ने चार साल पहले उच्चतम न्यायालय से कहा था कि वह फसलों की लागत का 50 फीसदी से ज्यादा एमएसपी नहीं दे सकती है वह अब 150 फीसदी देने का दावा कैसे कर रही है। हैरानी इस बात को लेकर भी है कि एमएपसी निर्धारण के लिए और लागत मूल्य तय करने के लिए क्या सरकार के पास आखिर कोई तकनीक है है या यह महज चुनाव वादा है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे