रिटायर कर्मचारियों और वरिष्ठ नागरिकों को मुफ्त इलाज और दवाईयों की सुविधा देने की मांग

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 02 फ़रवरी 2018, 2:57 PM (IST)

धर्मशाला (विजयेन्दर शर्मा)। हिमाचल प्रदेश कर्मचारी महासंघ के पूर्व मुख्य प्रवक्ता हरिष गूलेरिया ने वर्तमान सरकार से रिटायर कर्मचारियें को और सिनियर सिटीजनों को सभी अस्पतालों में मुफ्त इलाज और मुफ्त दवाईयों की सुविधा देने की मांग की है।

उन्होंने कहा कि रिटायर कर्मचारियें का लाखों रूप्ए के मेडिकल बिल कई-कई महिनों तक विभाग के पास बिना बजट के पड़े रहते हैं तथा तर्क दिया जाता है कि बजट न हीं होने के कारण यह पास नहीं हो पा रहे हैं। इससे रिटायर कर्मचारियें को भारी नुकसान उठाना पड़ता है। सरकार को चाहिए कि मेडिकल रिवर्समेंट की जगह हर अस्पताल में रिटायर तथा सिनियर सिटीजनों को मुफ्त में इलाज की सुविधा दी जाए तथा मैडिकल रिवर्समैंट सुविधा को बंद कर दिया जाए। इससे रिटायर कर्मचारियें तथा सिनियर सिटीजनों को जहां जेब से पैसे नहीं खर्च करने पड़ेंगे, साथ ही उन्हें अपने मूल विभाग के कई चक्कर लगाने से भी छुटकारा मिलेगा।

उन्होंने कहा कि आज तक रिटायर कर्मचारी हर मंच से मैडिकल रिवर्समैंट की मांग कई बार उठा चुके हैं। लेकिन इसपर कार्यवाही के नाम पर उन्हें सिर्फ आष्वासन ही मिलते रहे हैं। अब सरकार को चाहिए कि पूरे हिमाचल और हिमाचल से बाहर के सहयोगी अस्पतालों में मुफ्त इजाल की सुविधा प्रदान की जाए। उन्होंने मुख्यमंत्री से मैडिकल रिवर्समेंट की सुविधा का बंद कर मुफ्त इलाज की सुविधा का प्रावधान आगामी बजट में करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि इससे सरकार की बचत होगी, क्योंकि मैडिक्ल रिवर्समेंट में गड़बड़ी की बाते सामने आती रहती है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे