यूपी के डीजी होमगार्ड ने ली राम मंदिर बनाने की शपथ, वीडियो हुआ वायरल

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 02 फ़रवरी 2018, 2:35 PM (IST)

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के डीजी होमगार्ड सूर्य कुमार शुक्ला इन दिनों काफी चर्चा में है। इसका कारण है उनका खुले आम राम मंदिर बनाने का संकल्प लेना। शुक्ला का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वो कुछ लोगों के साथ राम मंदिर बनाने का संकल्प लेते दिख रहे है। वीडियो सामने आने के बाद यूपी की सियासत गर्मा गई है। यह विडियो उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ यूनिवर्सिटी के एक कार्यक्रम का है, जिसमें सूर्य कुमार शुक्ला राम भक्तों के साथ जल्द ही राम मंदिर बनाने की शपथ ले रहे हैं।

मंच पर मौजूद लोग शपथ लेते हुए वह कह रहे हैं, हम रामभक्त, इस कार्यक्रम के दौरान संकल्प लेते हैं कि जल्द से जल्द राम मंदिर का भव्य निर्माण हो। जय श्री राम। लखनऊ विश्वविद्यालय में राम मंदिर पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया था। इस सेमिनार में राम मंदिर और हिंदुओं को लेकर चर्चा हुई थी। इस कार्यक्रम में यूपी के डीजी होमगार्ड सूर्य कुमार शुक्ला, मुस्लिम कार्य सेवा मंच के अध्यक्ष आजम खान सहित कई दूसरे नेता शामिल हुए थे।

यह पहली बार है जब किसी वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने सार्वजनिक रूप से राम मंदिर का संकल्प लिया है। डीजी होमगार्ड सूर्य कुमार शुक्ला सुप्रीम कोर्ट के खिलाफ जाकर राम मंदिर बनाने की कसम खाते नजर आ रहे हैं। गौरतलब है कि सूर्य कुमार शुक्ला 1982 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। उनके द्वारा ली गई शपथ सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की अवेहलना भी है।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे