खून देने वालों को मिलेगा सचिन तेंदुलकर के हस्ताक्षर वाला प्रमाणपत्र

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 01 फ़रवरी 2018, 12:42 PM (IST)

कोलकाता। बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) के 90वें स्थापना दिवस के मौके पर शनिवार को रक्तदान शिविर में खून देने वाले लोगों को दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर द्वारा हस्ताक्षरित प्रमाणपत्र और बैच मिलेगा। यह सर फ्रैंक वोरेल डे का 38वां साल होगा, जो वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज फ्रैंक वोरेल द्वारा भारत के पूर्व कप्तान नारी कॉन्ट्रेक्टर को खून देने की याद में मनाया जाता है। कांट्रेक्टर को 1960 के दशक में एक मैच के दौरान सिर में गेंद लग गई थी। 1200 इकाई की क्षमता वाले सात ब्लड बैंक शुक्रवार को सुबह नौ बजे से शाम छह बजे तक खून एकत्रित करेंगे।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

कोलकाता फुल मैराथन में आर्कषण का केंद्र होंगे सचिन

कोलकाता।
महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर रविवार को होने वाली आईडीबीआई कोलकाता फुल मैराथन में आकर्षण का केंद्र होंगे। कुल आठ हजार प्रतिभागी इस मैराथन के दूसरे संस्करण में हिस्सा लेंगे। सचिन इस मौके पर शिरकत करेंगे और शुरुआती तथा फिनिश लाइन पर खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित करेंगे। पिछले साल की तरह, रेड रोड पर मैराथन का स्टार्ट और फिनिश प्वांइट होगा। यह मैराथन ईडन गार्डंस विक्टोरिया मेमोरियल, कोलकाता उच्च न्यायालय और सेंट पॉल केथ्रेडल से होकर जाएगी।

ये भी पढ़ें - वीवीएस लक्ष्मण ने चुनी अपनी ड्रीम टीम, दो भारतीय शामिल