Swachhata mohua app डाउनलोड करें और शिकायत भेजें, नगर निगम करेगा निस्तारण

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 30 जनवरी 2018, 6:40 PM (IST)

जयपुर। महापौर डॉ. अशोक लाहोटी ने जयपुर के सभी नागरिकों से अपील की है कि swachhata mohua app को सभी लोग ज्यादा से ज्यादा डाउनलोड करें। उन्होंने कहा कि एप डाउनलोड करने के बाद अपनी शिकायत भेजें। शिकायत का ऑनलाइन निस्तारण करेंगे। इससे आम नागरिक को नगर निगम जयपुर के दफ्तर में चक्कर काटने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

डॉ. लाहोटी ने कहा कि अपने आस-पास गंदगी देखने पर इस मोबाइल एप से फोटो खींचकर भेजकर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। इस शिकायत का 24 घंटे के अंदर निस्तारण करने का प्रयास किया जाता है।

महापौर डॉ. लाहोटी ने कहा कि जितना ज्यादा इस एप को डाउनलोड करेंगे, स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 में उतने ही ज्यादा अंक मिलेंगे। दो मिनट का समय निकालकर इस एप को डाउनलोड कर सकते हैं और इस एप के माध्यम से आप नगर निगम जयपुर से संबंधित अपनी शिकायतें फोटो सहित नगर निगम जयपुर को भेज सकते हैं।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे