Ind Vs SA : अब शुरू होगी वनडे की जंग, ऐसे रहे पिछले 6 मुकाबले

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 30 जनवरी 2018, 5:02 PM (IST)

नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीका ने घरेलू परिस्थितियों का फायदा उठाते हुए भारत के खिलाफ तीन मैच की टेस्ट सीरीज में 2-1 से जीत दर्ज की। अब दोनों देश 6 मैच की वनडे सीरीज में आमने-सामने होंगे। पहला वनडे डरबन के किंग्समीड स्टेडियम में 1 फरवरी को खेला जाएगा।

जहां भारतीय टीम की कमान विराट कोहली के हाथों में है, वहीं दक्षिण अफ्रीका टीम की कप्तानी का जिम्मा फाफ डु प्लेसिस के पास है। दोनों देशों के बीच आज तक 77 वनडे हुए हैं। इनमें से 45 दक्षिण अफ्रीका तो 29 भारत ने जीते हैं। तीन वनडे बेनतीजा रहे।

ये हैं टीमें

भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, शिखर धवन, एमएस धोनी, श्रेयस अय्यर, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, अजिंक्य रहाणे, शार्दुल ठाकुर।

दक्षिण अफ्रीका : फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), हाशिम अमला, क्विंटन डी कॉक, एबी डिविलियर्स, जेपी डुमिनी, इमरान ताहिर, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, मोर्ने मोर्केल, क्रिस मौरिस, लुंजी एनजिडी, एंडले फेलुक्वायो, कागिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, खायेलिहले जोंडो।

अब हम नजर डालेंगे भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए पिछले 6 वनडे पर :-


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1

कब : 11 जून 2017
कहां : द ओवल
दक्षिण अफ्रीका : 44.3 ओवर में 191 रन
भारत : 38 ओवर में 193/2 रन
नतीजा : भारत 72 गेंदों पहले 8 विकेट से जीता
मैन ऑफ द मैच : जसप्रीत बुमराह (28/2 विकेट)


ये भी पढ़ें - भारत के खिलाफ इस मामले में नं.1 बल्लेबाज हैं जॉर्ज बेली, ये हैं टॉप...

2

कब : 25 अक्टूबर 2015
कहां : मुंबई
दक्षिण अफ्रीका : 50 ओवर में 438/4 रन
भारत : 36 ओवर में 224 रन
नतीजा : दक्षिण अफ्रीका 214 रन से जीता
मैन ऑफ द मैच : क्विंटन डी कॉक (109 रन)


ये भी पढ़ें - भारत के खिलाफ इस मामले में नं.1 बल्लेबाज हैं जॉर्ज बेली, ये हैं टॉप...

3

कब : 22 अक्टूबर 2015
कहां : चेन्नई
भारत : 50 ओवर में 299/8 रन
दक्षिण अफ्रीका : 50 ओवर में 264/9 रन
नतीजा : भारत 35 रन से जीता
मैन ऑफ द मैच : विराट कोहली (138 रन)


ये भी पढ़ें - सिर्फ कंगारू क्रिकेटर वाटसन ने किया है यह कमाल, ये हैं टॉप...

4

कब : 18 अक्टूबर 2015
कहां : राजकोट
दक्षिण अफ्रीका : 50 ओवर में 270/7 रन
भारत : 50 ओवर में 252/6 रन
नतीजा : दक्षिण अफ्रीका 18 रन से जीता
मैन ऑफ द मैच : मोर्ने मोर्केल (39/4 विकेट)


ये भी पढ़ें - ईडन गार्डंस में अब तक लगे हैं 13 शतक, रोहित नं.1, ये हैं पिछले 5

5

कब : 14 अक्टूबर 2015
कहां : इंदौर
भारत : 50 ओवर में 247/9 रन
दक्षिण अफ्रीका : 43.4 ओवर में 225 रन
नतीजा : भारत 22 रन से जीता
मैन ऑफ द मैच : महेंद्र सिंह धोनी (नाबाद 92 रन)


ये भी पढ़ें - कोहली ने किया एक ही टेस्ट में 0 और शतक का कमाल, ये हैं पिछले 5...

6

कब : 11 अक्टूबर 2015
कहां : कानपुर
दक्षिण अफ्रीका : 50 ओवर में 303/5 रन
भारत : 50 ओवर में 298/7 रन
नतीजा : दक्षिण अफ्रीका 5 रन से जीता
मैन ऑफ द मैच : एबी डिविलियर्स (नाबाद 104 रन)

ये भी पढ़ें - 38 के हुए कैरेबियाई स्टार क्रिस गेल, ये हैं 5 सबसे बड़ी पारियां