पावापुरी तीर्थ का ध्वजारोहण 30 जनवरी को, आचार्य यशोविजयसूरी का मंगल प्रवेश 29 जनवरी को

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 27 जनवरी 2018, 11:41 PM (IST)

सिरोही। श्री पावापुरी तीर्थ जीव मैत्रीधाम में 18वां ध्वजारोहण 30 जनवरी को सुबह 11 बजे आचार्य यशोविजयसूरी मसा की पावन निश्रा में होगा। तीर्थ के अध्यक्ष किशोर भाई संघवी ने बताया कि आचार्य का मंगलप्रवेश 29 जनवरी को सुबह 7:30 बजे होगा।

तीर्थ के मैनेजिंग ट्रस्टी महावीर जैन ने बताया कि पिछले 17 वर्षों में तीर्थ में 65 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने शंखेश्वर पार्श्वनाथ एवं चौमुखा महावीर स्वामी के दर्शन पूजन का तथा गोशाला में गोमाता के पूजन का लाभ लिया।

ध्वजारोहण के पहले 29 जनवरी की शाम ट्रस्ट मंडल की 17वीं वार्षिक बैठक अध्यक्ष किशोर भाई सिंघवी की अध्यक्षता में होगी। बैठक में ट्रस्ट के कार्यों की समीक्षा की जाएगी। ध्वजारोहण के पहले चतुर्विद संघ के साथ ध्वजा का वरघोड़ा गाजे-बाजे के साथ मंदिर पहुंचेगा। वहां विधि विधान के साथ पूजन होगा और शुभ मुहुर्त में कलश दंड के पूजन के बाद ध्वजा फहराई जाएगी। ध्वजारोहण के बाद आचार्य हितशिक्षा प्रदान करेंगे।

आगे तस्वीरों में देखें...


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे


आगे तस्वीरों में देखें...


ये भी पढ़ें - इस गांव में अचानक लग जाती है आग, दहशत में लोग


आगे तस्वीरों में देखें...


ये भी पढ़ें - यहां दीपक की लौ के रूप में आकर स्थापित हुईं मां चामुंडा



ये भी पढ़ें - लकवे के मरीज यहां से जाते है ठीक होके