...तो क्या 2019 तक अकेली रह जाएगी BJP? अहम सहयोगी ने अलग होने के दिए संकेत

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 27 जनवरी 2018, 9:46 PM (IST)

बीजेपी के लिए मुश्किलें बढ़ती ही जा रही है। बीजेपी के सहयोगी दल उसकी कार्यप्रणाली से संतुष्ट नहीं है। हाल ही में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकने ने महाराष्ट्र में बीजेपी से अगल होने के संकेत दे दिए हैं।

अब बीजेपी के एक अहम सहयोगी तेलुगू देशम पार्टी ने भी एनडीए से अलग होने के संकेत दे दिए हैं। शनिवार को पार्टी अध्यक्ष और अांध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने अपनी भड़ास निकाली।

क्यूं बीजेपी के खिलाफ हुए नायडू


दरअसल आंध्र प्रदेश में बीजेपी और तेलुगू देशम पार्टी गंठबंधन की सरकार चला रहे हैं। पिछले कुछ समय से बीजेपी के कई स्थानीय नेता सरकार की आलोचना कर रहे हैं। चंद्रबाबू नायडू इसी बात से खासे नाराज हैं।

शनिवार को नायडू ने कहा कि बीजेपी नेताओं का व्यवहार गैरजिम्मेदाराना है। बीजेपी नेताओं को रोकने की जिम्मेदारी केंद्रीय नेतृत्व की है। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी गठबंधन धर्म का पालन कर रही है अगर बीजेपी को हमारी जरूरत नहीं है तो हमारी पार्टी अलग रास्ता अपना सकती है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे