स्कूलों में छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीत व नृत्य से सभी का मन मोह लिया

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 27 जनवरी 2018, 8:25 PM (IST)

जयपुर। शहर के विभिन्न सरकारी, प्राइवेट स्कूलों और कॉलेजों में 69 गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। हीरापुरा स्थित कमला देवी बुधिया राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में झडो रोहरण के बाद देशभक्ति से ओत-प्रोत रंगारंग कार्यक्रम आयोजित हुए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पार्षद राखी राठौड़ और मान पंडि़त रहे। प्रिंसिपल सुरेंद्र सिंह ने अतिथियों का माल्याअपर्ण कर स्वागत किया।

कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीत व नृत्य से सभी का मन मोह लिया। इस मौके पर पार्षद राखी राठौड़ और मान पंडि़त ने बेटी पढाओं, बेटी बचाओं की बात कही। इसके साथ ही सभी छात्र-छात्राओं से जयपुर शहर को स्वच्छ बनाने का संकल्प दिलाया। राठौड़ ने कहा कि शहर स्वच्छ रहेगा, तो हम भी स्वच्छ रहेंगे। सभी लोगों को बढ़चढ़ कर शहर को स्वच्छ बनाने का प्रयास करना चाहिए।

इस अवसर पर पार्षद मान पंडित ने विद्यार्थियों को देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर शहीदों को याद करते हुए उनको नमन किया और संविधान के महत्व पर प्रकाश डाला।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे