किसान खेत गांव चौपाल कार्यक्रम मे सुनी समस्याएं

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 27 जनवरी 2018, 7:38 PM (IST)

बारां। जिला किसान काग्रेंस की ओर से चलाई जा रही किसान खेत गांव चौपाल कार्यक्रम के तहत जिलाध्यक्ष रमेश मीणा की मौजूदगी में आधा दर्जन गांव का दौेरा करते हुए जन समस्याएं सुनी। इसमें बोरदा, बोरदा द्वितीय, बोरेन, बोरेन द्वितीय, घडावली क्षेत्र का दौरा कर चौपाल के माध्यम से ग्रामिणों ने मुख्य समस्या पीने के पानी की बताई। उन्होंने बताया कि आमजन व जानवरों के लिए मुख्य समस्याएं पीने के पानी की बनी हुई है। स्थानीय प्रशासन को अवगत कराते हुए भी समस्या का कोई समाधान नही हो रहा है। बोरेन, बोरदा क्षेत्र मे लगभग 700 परिवार निवास करते हैं। लेकिन अभी तक भी वहा प्राथमिक विद्यालय है। ऐसे में मिडिम से लेकर हाई सैकण्डरी स्कूल की मांग की गई।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे