रविवार को पिलाई जाएगी पोलियो खुराक

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 27 जनवरी 2018, 6:48 PM (IST)

जयपुर । पल्स पोलियो अभियान के तहत 28 जनवरी रविवार को प्रदेश में 5 वर्ष तक की आयु के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जायेगी। इन बच्चों को पोलियो खुराक पिलाने के लिए 53 हजार 960 पोलियो बूथ स्थापित किये जा रहे हैं।

निदेशक आरसीएच डा. एसएम मित्तल ने बताया कि 5 वर्ष तक की आयु के सभी बच्चों को पोलियो खुराक पिलाया जाना सुनिश्चित करने एवं सघन मानिटरिंग के निर्देश दिये हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में टीकाकर्मियों को पोलियो खुराक पिलाने के लिए तैनात किया गया है। पर्यवेक्षण के लिये कुल 8 हजार 369 पर्यवेक्षक तैनात किये गये हैं।

रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन इत्यादि के लिए 2 हजार 199 ट्रांजिट बूथ बनाये गये हैं। इनके अतिरिक्त दूर-दराज की ढ़ाणियों में पोलियो खुराक पिलाने के लिए 3 हजार 331 मोबाईल पोलियो बूथ स्थापित किये गये है। रविवार को पोलियो बूथ पर नहीं आ पाने वाले बच्चों के लिए 29 व 30 जनवरी को घर-घर जाकर पोलियो खुराक पिलाने की व्यवस्था की गयी है।

उन्होंने अभिभावकों से अपील की है कि वे अपने 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो बूथ पर लाकर दो बूंद जिंदगी की - पोलियो खुराक अवश्य पिलायें। उन्होंने बताया कि अलवर, अजमेर, भीलवाड़ा एवं जयपुर में 4 फरवरी को पोलियो रविवार का आयोजन कर पोलियो खुराक पिलाई जायेगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे