महापौर ने निगम मुख्यालय पर किया ध्वजारोहण

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 27 जनवरी 2018, 6:37 PM (IST)

जयपुर। 69वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर महापौर डॉ. अशोक लाहोटी ने शुक्रवार को नगर निगम जयपुर मुख्यालय पर ध्वजारोहण किया।
मंचासीन अतिथियों के रूप में उपमहापौर मनोज भारद्वाज, गणतंत्र दिवस व्यवस्था समिति के सदस्य पार्षद मान पंडित व पार्षद कुसुम यादव, आयुक्त रवि जैन, अतिरिक्त आयुक्त डॉ. हरसहाय मीणा उपस्थित थे। इस अवसर पर प्रसिद्ध गायक रवींद्र उपाध्याय ने देशभक्ति के गीतों से समां बांध दिया और सभी को देशभक्ति की भावना से सराबोर कर दिया।
उन्होंने जयपुर का स्वच्छता गीत जाग गया मेरा जयपुर भी गाया और लोगों को अपने आस-पास साफ-सफाई रखने का संदेश दिया।
महापौर ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि गणतंत्र दिवस हमारे राष्ट्रीय स्वाभिमान का प्रतीक है। यह हमारे स्वाभिमान का दिन है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत पुनः विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर है। उन्होंने सभी से अपील की कि जयपुर शहर को नंबर 1 बनाने में अपना-अपना योगदान दें। कार्यक्रम का मंच संचालन पार्षद मान पंडित ने किया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे