तीसरा T20 : पाक के खिलाफ कीवी टीम में इन दो को मिली जगह

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 27 जनवरी 2018, 5:33 PM (IST)

वेलिंग्टन। पाकिस्तान के खिलाफ रविवार को होने वाले निर्णायक टी20 मैच के लिए रॉस टेलर और विकेटकीपर टॉम ब्लंडेल को न्यूजीलैंड की टीम में जगह मिली है। इन दोनों को कोलिन मुनरो और ग्लेन फिलिप्स के स्थान पर टीम में चुना गया है।

बेवसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, मुनरो को दाएं पैर में मांसपेशियों में खिंचाव की समस्या के कारण बाहर जाना पड़ा है। वहीं फिलिप्स को घरेलू 50 ओवरों के टूर्नामेंट फोर्ड ट्रॉफी में खेलने के लिए टीम से रिलीज कर दिया है। चयनकर्ता गेविन लार्सन ने कहा कि मुनरो की चोट ज्यादा गंभीर नहीं है, लेकिन वे चाहते हैं कि मुनरो आराम करें।

उन्होंने कहा, ईडन पार्क मैदान पर खेले गए मैच में मुनरो को मामूली चोट लग गई थी। आने वाला कार्यक्रम काफी व्यस्त है ऐसे में हम चाहते हैं कि वे सही समय पर मैदान पर वापसी करें।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

उन्होंने कहा, हम मुनरो को सोमवार को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने वाली टीम घोषणा से पहले एक बार फिर देखेंगे। हमें उम्मीद है कि वे चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे। टेलर की वापसी पर लार्सन ने कहा, रॉस टेलर के अनुभव का फायदा उठाना हमारे लिए अच्छी बात होगी। 33 वर्षीय टेलर ने 201 वनडे में 44.92 के औसत से 28 अर्धशतक व 17 शतक की बदौलत 6963 रन बनाए हैं।

ये भी पढ़ें - कोहली ने किया एक ही टेस्ट में 0 और शतक का कमाल, ये हैं पिछले 5...