JLF 2018 : राजपूतों की शान सदियों से, एक फिल्म के कारण देश की छवि धूमिल नहीं हो : चेतन भगत

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 27 जनवरी 2018, 4:13 PM (IST)

जयपुर। लेखक चेतन भगत का कहना है कि राजपूतों की शान सदियों से है, उन्हें एक फिल्म के कारण इस तरह विरोध-प्रदर्शन नहीं करना चाहिए, जिससे विश्व में भारत की छवि धूमिल हो।
जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि यूं तो कई लोग भगवान को भी कुछ भी कह देते हैं, लेकिन इस तरह का कोई बवाल नहीं होना चाहिए कि तोड़फोड़ की जाए या बच्चों को डराया जाए। उन्होंने कहा कि यह सही है कि फिल्मों को लेकर देश में राजनीति होती रही है और यह पद्मावत फिल्म को लेकर देखने को भी मिला है।

उन्होंने कहा कि अगर कोई फिल्म से नाराज है तो मिल बैठकर रास्ता निकालना चाहिए। हर किसी को कहानी लिखने, कहने और दिखाने का हक है। भगत ने कहा कि देश बहुत बड़ा है और देश के संविधान में उन्हें पूरी आस्था है। यह बात अलग है कि कुछ लोग सोशल मीडिया और ब्लॉगों के जरिये शोर मचाते रहते हैं। जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल को लेकर चेतन भगत ने कहा कि यहां आकर उन्हें अच्छा लगता है और राजस्थान पुलिस भी अच्छी व्यवस्था कर रही है, लेकिन अगर प्रसून जोशी की तरह मुझे भी धमकी मिलती तो शायद मैं भी जेएलएफ नहीं आता।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे