नरेन, रसेल और पोलार्ड ने विश्व क्वालीफायर पर इसे दी प्राथमिकता

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 27 जनवरी 2018, 4:10 PM (IST)

सेंट किट्स। वेस्टइंडीज के स्टार खिलाड़ी सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, केरन पोलार्ड और डेरेन ब्रावो ने विश्व कप क्वालीफायर में हिस्सा लेने के बजाय पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में खेलने का फैसला किया है। अगले साल 2019 में होने वाले विश्व कप का क्वालीफायर टूर्नामेंट इसी साल चार से 25 मार्च के बीच खेला जाएगा।

वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, इन खिलाडिय़ों के पीएसएल को तरजीह देने की बात की जानकारी वेस्टइंडीज की क्वालीफायर के लिए की गई टीम की घोषणा के बाद मिली। क्रिकेट वेस्टइंडीज के चयनकर्ता कर्टनी ब्राउन ने कहा कि टीम में युवा जोश और अनुभव का अच्छा मिश्रण है।

टीम में क्रिस गेल और मार्लन सैमुएल्स जैसे दो अनुभवी खिलाड़ी हैं। चार मुख्य खिलाडिय़ों के टीम में न होने के सवाल पर ब्राउन ने कहा कि इन खिलाडिय़ों की प्राथमिकता पीएसएल में खेलना है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

उन्होंने कहा, हमने अपने कुछ सीनियर खिलाडिय़ों से बात की थी कि क्या वे इस टूर्नामेंट में खेल पाएंगे? हम इस बात से खुश हैं कि गेल और सैमुअल्स ने अपना पूरा समर्थन और प्रतिबद्धता दिखाई। ब्राउन ने कहा, पोलार्ड, सुनील, ब्रावो और रसेल ने कहा कि वे इस टूर्नामेंट में नहीं खेल पाएंगे क्योंकि उनकी प्राथमिकता पाकिस्तान सुपर लीग में खेलना है।

वेस्टइंडीज :
जेसन होल्डर (कप्तान), जेसन मोहम्मद (उप-कप्तान), देवेंद्र बोस, कार्लोस ब्रेथवेट, शेल्डन काटेरेल, क्रिस गेल, शिमरोन हेटमायेर, शाई होप, इविन लुइस, निकिता मिलर, एशले नर्स, रोवमैन पॉवेल, केमार रोच, मार्लोन सैमुअल्स, केसरिक विलियम्स।

ये भी पढ़ें - सिर्फ कंगारू क्रिकेटर वाटसन ने किया है यह कमाल, ये हैं टॉप...