जलमहल के पास नरमुंड मिलने से मची सनसनी, एक आरोपी गिरफ्तार

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 27 जनवरी 2018, 2:37 PM (IST)

जयपुर। राजधानी जयपुर में जलमहल के पास एक युवक का नरमुंड मिलने से सनसनी मच गई। मामला गलतागेट थाना इलाके के बास बदनपुरा का है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर जांच पड़ताल की। जांच में सामने आया कि यह नरमुंड कुछ दिनों से लापता एक युवक का था, जिसकी शिनाख्त तेज प्रकाश के रूप में हुई। खास बात ये है कि पुलिस ने जब नरमुंड को जब्त किया तो उसे जानवरों ने नोंचा हुआ था।


पुलिस के मुताबिक बासबदनपुरा के रहने वाले तेज प्रकाश 14 जनवरी से लापता था। परिजनों ने 15 जनवरी को तेजप्रकाश की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पुलिस ने तेज प्रकाश को तलाश भी किया, लेकिन वह नहीं मिला। अचानक पुलिस ने जलमहल के पास एक युवक का नरमुंड होने की सूचना मिली। सूचना मिलने पर ब्रह्मपुरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। बाद में पता चला कि नरमुंड मिलने वाले शख्स तेज प्रकाश है जिसकी गलतागेट इलाके में गुमशुदगी दर्ज की हुई थी। बाद में गलतागेट थाना पुलिस भी मौके पर आई मामले की जांच की।


पुलिस के मुताबिक तेज प्रकाश की हत्या की गई है। हत्या करने के बाद उसके नरमुंड को यहां फेंका गया है। पुलिस ने मामले की जांच करते हुए मृतक तेज प्रकाश के साले श्रीकांत को हिरासत में लिया। 14 जनवरी को तेज प्रकाश पतंगबाजी करने के लिए साले के यहां जल महल गया हुआ था। उसी के बाद से वह लापता चल रहा था। पुलिस ने जब साल श्रीकांत से पूछताछ की तो उसने तेज प्रकाश की हत्या करना कबूल कर लिया। पुलिस ने आरोपी साले श्रीकांत को बाद में गिरफ्तार कर लिया।


पुलिस की जांच में सामने आया है कि श्रीकांत के अलावा मृतक तेज प्रकाश की हत्या में उसकी पत्नी सीमा और एक किराएदार की भूमिका भी सामने आई है। बताया जा रहा है कि सीमा के अपने पति तेज प्रकाश के साथ काफी समय संबंध अच्छे नहीं चल रहे थे। इसके चलते उसने अपने भाई श्रीकांत के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी।


फिलहाल पुलिस ने अभी तक मामले में आरोपी साले श्रीकांत को गिरफ्तार किया है। पुलिस मृतक की पत्नी सीमा और किराएदार से पूछताछ कर रही है। बहरहाल, पुलिस कुछ देर में हत्या के इस पूरे मामले का खुलासा करेगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे