भारत का पलड़ा हुआ भारी, 192 रनों की बढ़त हासिल की

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 26 जनवरी 2018, 6:36 PM (IST)

जोहान्सबर्ग। अजिंक्य रहाणे (नाबाद 46) और भुवनेश्वर कुमार (नाबाद 23) के बीच सातवें विकेट के लिए हुई 51 रनों की साझेदारी की बदौलत भारत ने वांडर्स स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के साथ जारी तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन शुक्रवार को चायकाल तक अपनी दूसरी पारी में 6 विकेट पर 199 रन बनाकर 192 रनों की बढ़त हासिल कर ली है।

रहाणे ने 57 गेंदों का सामना कर छह चौके लगाए हैं जबकि भुवनेश्वर ने कप्तान विराट कोहली (41) और हार्दिक पांड्या (4) का विकेट जल्दी-जल्दी गिरने के बाद संयम के साथ रहाणे का अच्छा साथ दिया। भुवनेश्वर ने 47 गेदों का सामना कर दो चौके लगाए हैं।

रहाणे और भुवनेश्वर ने 148 रनों के कुल योग पर पांड्या की विदाई के बाद से 11.5 ओवरों की बल्लेबाजी की है और 4.3 के औसत से रन जुटाए हैं। पांड्या और कोहली को भोजनकाल के बाद कगीसो रबाडा ने आउट किया। कोहली ने 79 गेदों का सामना कर छह चौके लगाए।

रबाडा अब तक तीन विकेट ले चुके हैं जबकि वेर्नोन फिलेंडर को दो सफलता मिली है।

भारत ने अपनी पहली पारी में 187 रन बनाए थे और फिर दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी 194 रनों पर समेट दी थी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे