#JLF 2018 : चीन को छोड़कर सभी देश पाकिस्तान के खिलाफ : खुर्शीद

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 26 जनवरी 2018, 5:00 PM (IST)

जयपुर। पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद का कहना है कि पूरी दुनिया में सिर्फ चीन को छोड़कर सभी देश पाकिस्तान की नीतियों की आलोचना कर रहे हैं। जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में अपनी किताब के विमोचन के बाद खुर्शीद ने कहा कि अफगानिस्तान में भी पाकिस्तान की नीति विफल रही है, जबकि अफगानिस्तान को भारत की नीति पसंद है। उन्होंने कहा कि अब पाकिस्तान को समझना पड़ेगा कि आतंक का साथ नहीं देकर उसे दुनिया के अन्य देशों के साथ चलना पड़ेगा।

हिंसा का रास्ता छोड़ने की अपील

कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने फिल्म पद्मावत रिलीज के बाद कई राज्यों में बैन और हिंसा की स्थिति पर कहा कि जनता को हिंसा का रास्ता नहीं अपना चाहिए, बल्कि किसी मंच पर आकर अपनी बात रखनी चाहिए। क्या सुप्रीम कोर्ट का आदेश राज्य सरकारें मनवाने में विफल रही हैं, इस सवाल पर खुर्शीद ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर तो कुछ नहीं कहेंगे, लेकिन राज्य और देश की जनता अपना फैसला पांच साल में एक बार सुना सकती है, अगर कोई उनकी भावनाएं आहत करता है।

ट्रिपल तलाक पर किताब का विमोचन

जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद की ट्रिपल तलाक पर लिखी गई किताब का विमोचन भी हुआ। खुर्शीद ने कहा कि यह किताब तीन तलाक के संबंध में लिखी गई है। कैसे यह मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा। कैसे सुप्रीम कोर्ट में इस पर फैसला हुआ और ट्रिपल तलाक को लेकर किस तरह की भ्रांतिया हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे