JLF 2018 : आने वाला वक्त डिजिटल मीडिया का, विश्वसनीयता कायम रखनी होगी : विनोद दुआ

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 26 जनवरी 2018, 3:57 PM (IST)

जयपुर। वरिष्ठ पत्रकार और वेबसाइट वायर (हिन्दी) से जुड़े विनोद दुआ का कहना है कि आने वाला वक्त डिजिटल मीडिया का है। जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में खास खबर डॉट कॉम के साथ एक मुलाकात में दुआ ने कहा कि देश में भविष्य डिजिटल मीडिया को लेकर है। उन्होंने कहा कि इसके लिए विश्वसनीयता कायम रखने के लिए पत्रकारों को अपने कटेंट पर जरूर ध्यान देना होगा। वहीं उन्होंने कहा कि रही बात डिजिटल मीडिया को लेकर फंडिग की तो धीरे-धीरे डिजिटल मीडिया पर भी सरकारों का ध्यान जा रहा है। दुआ ने यह भी कहा कि आजकल सभी मीडिया संस्थान मालिक ही चला रहे हैं, जबकि चार साल पहले पत्रकार ही संस्थान को चलाते थे। उन्होंने कहा कि जितने भी बड़े संस्थान हैं वे सरकार के दरबारी बने हुए हैँ, जबकि पहले स्थिति ऐसी नहीं थी। इसके अलावा उन्होंने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के बेटे की कंपनी का मामला उजागर करने के बाद दायर हुए 100 करोड़ रुपए के मानहानि के मुकदमे पर कहा कि वायर तो चाहता है कि सुनवाई शुरू हो, लेकिन अभी तक ऐसा नहीं हो सका।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे