EFL कप सेमीफाइनल के दूसरे चरण में चेल्सी से जीता आर्सेनल

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 25 जनवरी 2018, 5:57 PM (IST)

लंदन। ईएफएल कप के सेमीफाइनल के दूसरे चरण के रोमांचक मुकाबले में आर्सेनल ने चेल्सी को 2-1 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया है। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, एमिरेट्स स्टेडियम में बुधवार रात खेले गए इस मैच में चेल्सी ने दमदार शुरुआत की और सातवें मिनट में एडन हैजार्ड ने गोल दाग कर अपनी टीम को 1-0 से आगे कर दिया।

आर्सेनल के प्रशंसकों ने मैच के 12वें मिनट में राहत की सांस ली, जब चेल्सी के डिफेंडर एंटोनी रूडिगर ने आत्मघाती गोल कर मैच को बराबरी पर ला खड़ा किया। दूसरे हाफ में भी दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली और मैच के 60वें मिनट में क्लब के मिडफील्डर ग्रांट जाका ने गोल कर टीम को 2-1 से जीत दिला दी। टूर्नामेंट के फाइनल में आर्सेनल का मुकाबला 25 फरवरी के वेम्ब्ले स्टेडियम में इस सत्र में बेहतरीन प्रदर्शन कर रही मैनचेस्टर सिटी से होगा।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

आर्सेनल ने सांचेज जैसा शानदार खिलाड़ी खोया : वेंगर

लंदन।
आर्सेनल के मुख्य कोच आर्सेने वेंगर ने कहा कि क्लब ने एलेक्सिस सांचेज के रूप में एक बेहतरीन खिलाड़ी खोया है। चिली के स्टार फॉरवर्ड सांचेज ने आर्सेनल का साथ छोडक़र इंग्लिश फुटबॉल क्लब मैनचेस्टर युनाइटेड के साथ करार किया है। सांचेज ने जहां एक ओर युनाइटेड के साथ करार किया है, वहीं दूसरी ओर अर्मेनिया के फॉरवर्ड हेनरिक मिख्तिारयान ने आर्सेनल क्लब के साथ करार किया है।

फ्रांस के निवासी वेंगर ने कहा कि हमने एक बेहतरीन खिलाड़ी खोया है। जब एक टीम यह नहीं जान पाती कि क्या हो रहा है, तो जिस चीज के बारे में कम स्पष्टता होती है और जिस पर कम ध्यान जाता है, वह है प्रदर्शन। वेंगर ने कहा, अब हम जान गए हैं कि हमें इससे निपटना है और हर किसी को थोड़ा अधिक प्रयास करना होगा।

ये भी पढ़ें - मोईन अली के खाते में ऐसे जुड़ा दूसरा सबसे तेज शतक, ये हैं...