श्रीलंका 10 विकेट से जीता, बांग्लादेश ने बनाया 7वां न्यूनतम स्कोर

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 25 जनवरी 2018, 4:57 PM (IST)

नई दिल्ली। श्रीलंका ने गुरुवार को ढाका के शेर ए बांग्ला नेशनल स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ त्रिकोणीय वनडे सीरीज का मुकाबला 10 विकेट से जीता। बांग्लादेश के कप्तान मशरफे मुर्तजा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। मेजबान टीम 24 ओवर में 82 रन पर ही ढेर हो गई।

यह बांग्लादेश का वनडे में 7वां न्यूनतम स्कोर है। विकेटकीपर मुश्फिकुर रहीम ने सर्वाधिक 26 और शब्बीर रहमान ने 10 रन बनाए। मैन ऑफ द मैच सुरंगा लकमल ने तीन और दुष्मांथा चमीरा, थिसारा परेरा व लक्षण संदाकन ने 2-2 विकेट चटकाए। जवाब में श्रीलंकाई टीम ने 11.5 ओवर में बिना किसी नुकसान के ही लक्ष्य हासिल कर लिया।

उपुल थरंगा ने 37 गेंदों पर एक चौके व तीन छक्कों की मदद से नाबाद 39 और दानुष्का गुणातिलका ने 35 गेंदों पर तीन चौकों व दो छक्कों की मदद से नाबाद 35 रन बनाए। इस जीत से श्रीलंका को पांच अंक मिले। सीरीज में तीसरी टीम जिम्बाब्वे की है।

अब हम नजर डालेंगे वनडे में बांग्लादेश के 6 न्यूनतम स्कोर पर :-


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1

कब : 4 मार्च 2011
कहां : ढाका
विरुद्ध : वेस्टइंडीज
स्कोर : 18.5 ओवर में 58 रन
नतीजा : वेस्टइंडीज 226 गेंदों पहले 9 विकेट से जीता
मैन ऑफ द मैच : केमार रोच (19/3 विकेट)


ये भी पढ़ें - भारत के खिलाफ इस मामले में नं.1 बल्लेबाज हैं जॉर्ज बेली, ये हैं टॉप...

2

कब : 17 जून 2014
कहां : ढाका
विरुद्ध : भारत
स्कोर : 17.4 ओवर में 58 रन
नतीजा : भारत डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर 47 रन से जीता
मैन ऑफ द मैच : स्टुअर्ट बिन्नी (4/6 विकेट)


ये भी पढ़ें - 38 के हुए कैरेबियाई स्टार क्रिस गेल, ये हैं 5 सबसे बड़ी पारियां

3

कब : 22 अगस्त 2014
कहां : सेंट जॉर्ज
विरुद्ध : वेस्टइंडीज
स्कोर : 24.4 ओवर में 70 रन
नतीजा : वेस्टइंडीज 177 रन से जीता
मैन ऑफ द मैच : सुनील नरेन (13/3 विकेट)


ये भी पढ़ें - रोहित इस मामले में इन्हें पछाड़ आए पहले स्थान पर, देखें टॉप...

4

कब : 30 अगस्त 2008
कहां : डार्विन
विरुद्ध : ऑस्ट्रेलिया
स्कोर : 27.4 ओवर में 74 रन
नतीजा : ऑस्ट्रेलिया 180 रन से जीता
मैन ऑफ द मैच : माइकल हसी (85 रन)


ये भी पढ़ें - सिर्फ कंगारू क्रिकेटर वाटसन ने किया है यह कमाल, ये हैं टॉप...

5

कब : 5 अगस्त 2002
कहां : कोलंबो
विरुद्ध : श्रीलंका
स्कोर : 30.1 ओवर में 76 रन
नतीजा : श्रीलंका 206 गेंदों पहले 8 विकेट से जीता
मैन ऑफ द मैच : दिलहारा फर्नांडो (21/2 विकेट)


ये भी पढ़ें - वीवीएस लक्ष्मण ने चुनी अपनी ड्रीम टीम, दो भारतीय शामिल

6

कब : 22 अप्रैल 2003
कहां : ढाका
विरुद्ध : भारत
स्कोर : 27.3 ओवर में 76 रन
नतीजा : भारत 200 रन से जीता
मैन ऑफ द मैच : युवराज सिंह (नाबाद 102 रन)

ये भी पढ़ें - ईडन गार्डंस में अब तक लगे हैं 13 शतक, रोहित नं.1, ये हैं पिछले 5