गणतंत्र दिवस पर होंगे जयपुर डिस्काॅम कर्मी सम्मानित

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 25 जनवरी 2018, 4:14 PM (IST)

जयपुर। राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर 26 जनवरी, 2018 को पुराना पावर हाउस स्थित मुख्य अभियन्ता कार्यालय परिसर के प्रांगण में जयपुर विद्युत वितरण निगम के प्रबन्ध निदेशक आर.जी.गुप्ता प्रातः 9.30 बजे ध्वजारोहण करेंगे। इस अवसर पर आयोजित समारोह में उत्कृृष्ठ कार्य करने वाले जयपुर डिस्काॅम के 41 अधिकारी/कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा।

जयपुर डिस्काॅम के सचिव प्रशासन एम.एस. राठौड़ ने बताया कि गणतंत्र दिवस पर आयोजित समारोह के अवसर पर तकनीकी विंग में एक अधीक्षण अभियन्ता, 3 अधिशासी अभियंता, 6 सहायक अभियन्ता एवं 3 कनिष्ठ अभियन्ताओं को सम्मानित किया जाएगा। इसी तरह कार्मिक एवं प्रशासनिक विंग में एक कार्मिक अधिकारी एवं एक निजी सचिव को, लेखा विंग में एक लेखाधिकारी, 4 सहायक लेखाधिकरी-द्वितीय एवं एक कनिष्ठ लेखाकार को, मंत्रालयिक विंग में
2 सहायक प्रशासनिक अधिकारी, 4 वरिष्ठ सहायक, एक डाटा ऐन्ट्री आपरेटर, एवं एक उपभोक्ता शिकायत लिपिक को सम्मानित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त तकनीकी कर्मचारियों में 6 टेक्नीकल हैल्पर, एक लाईनमैन-द्वितीय, 2 हैल्पर-प्रथम, 2 वाहन चालक एवं एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को प्रबन्ध निदेशक महोदय द्वारा सम्मानित किया जाएगा।

ये अधिकारी एवं कर्मचारी होंगे सम्मानित


सम्मानित होने वाले अधिकारी एवं कर्मचारी अधीक्षण अभियन्ता वी.डी.बंसल, अधिशाषी अभियन्ता रमेश चन्द गुप्ता, परमेन्द्र राजन, सतीश कुमार, सहायक अभियन्ता नन्द किशोर खटीक, सुरेश चन्द गर्ग, रविन्द्र सिंह चैधरी, राम अवतार बैरवा, समयदीन, महिमा साराभाई, कनिष्ठ अभियन्ता धनराज टाटावत, अभिनव सैनी, शमशाद बानो, कार्मिक अधिकारी राकेश कुमार, निजी सचिव बी सी जोशी, लेखाधिकारी मनोज गुप्ता, सहायक लेखाधिकारी द्वितीय मिथुन कुमार महावर, लाल चन्द जांगिड़, आशीष अग्रवाल, खेमराज गुप्ता, कनिष्ठ लेखाकार सुनिल कुमार शर्मा, सहायक प्रशासनिक अधिकारी राम स्वरूप सैनी, ओम प्रकाश गुप्ता, वरिष्ठ सहायक सतीश
कुमार यादव, पवन कुमार मधुकर, महावीर सिंह, संजय शर्मा, डाटा एंट्री आपरेटर सबा नकवी, उपभोक्ता शिकायत लिपिक सोहेल मोहम्मद, टेक्नीकल हेल्पर ओम प्रकाश सैनी, राम गोपाल प्रजापत, मुकेश कुमार, दया शंकर, ललित किशोर शर्मा, नरेन्द्र मीना, लाईनमैन द्वितीय पूरन सिंह, हेल्पर प्रथम देवेन्द्र सिंह, बिल्लू खान, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी केसर सिंह, वाहन चालक शिव नारायण एवं हरीश रावत।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे