नीरज पांडे की ‘बेबी’ को शुरू में यह नाम दिया गया था!

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 25 जनवरी 2018, 3:26 PM (IST)

मुंबई। क्या आपको पता है कि फिल्म ‘बेबी’ को पहले ‘अय्यारी’ शीर्षक दिया गया था। बहुत कम लोग जानते हैं कि नीरज पांडे की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘बेबी’ का शुरुआती शीर्षक ‘अय्यारी’ था। ‘अय्यारी’ कुछ दिनों में रिलीज होने जा रही है। ‘बेबी’ आज से लगभग 3 साल पहले रिलीज हुई थी जिसे दर्शकों और आलोचकों द्वारा खूब पसंद किया गया था। नीरज पांडे की थ्रिलर फिल्म ‘बेबी’ को शुरू में ‘अय्यारी’ नाम दिया गया था लेकिन बाद में इसे बदल कर ‘बेबी’ कर दिया गया, जो कि फिल्म में एक अभियान को संदर्भित करता है।

नीरज पांडे के साथ अक्सर काम करने वाले मनोज बाजपेयी ने कहा, ‘‘नीरज पांडे के साथ काम करना हमेशा एक उल्लेखनीय अनुभव रहा है और कई अवसरों पर उनके साथ बैठ कर विचारों और अनुभवों को साझा करना एक विशेषाधिकार होता है। बेबी की रिलीज को तीन साल पूरा होने पर फिल्म की पूरी टीम को ढेर सारी शुभकामनाएं। यह एक अद्भुत फिल्म थी, इसे देखकर मजा आया था।’’

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

बाजपेयी ने कहा, ‘‘वास्तव में मैंने इसे बरेली में देखा था जब मैं ‘अलीगढ़’ के लिए शूटिंग कर रहा था। वहां एक मल्टीप्लेक्स था जहां यह फिल्म रिलीज हुई थी। मैंने यह सुनिश्चित किया कि मैं वहां जाकर फिल्म का पहला शो देखूंगा जिसके बाद मैंने नीरज पांडे को फोन किया और इस तरह की तेज गति वाली थ्रिलर बनाने के लिए उन्हें बधाई दी। हमारे देश की खुफिया एजेंसिया किस तरह काम करती हैं, यह देखना हमारे लिए आंखे खोल देने वाला अनुभव था।’’ नीरज पांडे ने ‘ए वेडनेस्डे’, ‘स्पेशल 26’ और ‘एम.एस. धोनी’ जैसी कई हिट फिल्में दी हैं।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - सोनाक्षी के लिए ऋतिक ने कही बड़ी बात, हैरान रह गए सब