करौली: फिल्म पद्मावत के विरोध में बाजार बंद

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 25 जनवरी 2018, 2:09 PM (IST)

करौली। फिल्म पद्मावत का विरोध रूकने का नाम नहीं ले रहा है। करणी सेना और विभिन्न संगठनो के आहवान पर जिले के मंडरायल कस्बा पूर्णतया बंद रहा। इस दौरान विभिन्न समाजिक संगठनों एवं व्यापारियों ने बाजार बंद रख राष्ट्रपति के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौप फिल्म के प्रर्दशन पर रोक लगाने की मांग की।

ज्ञापन में विभिन्न समाजिक संगठनो ने फिल्म पद्मावत के जरिये भारतीय संस्कृति के अपमान ओर उसे नष्ट करने के आरोप लगातें हुयें इसे देश की समृद्ध एतिहासिक और नायकों को अपमानित करने की साजिश करार देते हुए फिल्म के प्रदर्शन पर पूर्णतय रोक लगाने की मांग की है।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

गौरतलब है कि फिल्म के विरोध में करणी सेना सहित विभिन्न संगठनों द्वारा बीते कल फिल्म निर्माता का पुतला फूंक कर विरोध प्रर्दशन किया गया था। साथ ही गुरुवार को बाजार बंद का आहवान किया गया था।

करणी सेना के आह्वान पर आज बाजार पूरी तरह से बंद रख विरोध प्रकट किया गया है। इस दौरान ग्राम पंचायत सरपंच योगश शर्मा के नेतृत्व में विभिन्न संगठनो ने ज्ञापन सौप विरोध प्रकट किया है।

ये भी पढ़ें - यहां दीपक की लौ के रूप में आकर स्थापित हुईं मां चामुंडा