खेतों में पानी दे रहे एक किसान की ठंड से मौत

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 25 जनवरी 2018, 1:54 PM (IST)

भरतपुर। जिले में पड़ रही कडाके ठण्ड के चलते खेतों में पानी दे रहे एक किसान की मौत हो गई जिस पर रारह चौकी पुलिस ने मृतक के शव का जिला आरबीएम अस्पताल में पोस्टमार्टम करा शव उसके परिजनों को सौंपा।

मिली जानकारी के अनुसार उद्योगनगर थाना क्षेत्र के गांव नगला हरचन्द निवासी धीरी सिंह पुत्र महेन्द्र सिंह उम्र 55 वर्ष अपने गेहूं के खेतों में पानी दे रहा था जिसकी कडाके के ठण्ड के चलते मौत हो गई। जब सुबह उसका पुत्र बलदेव उसे खेतों पर चाय देने को पहुंचा तो उसे धीरी सिंह खेतों में बेहोश पडा़ मिला जिस पर वह अन्य परिजनों के साथ उसे जिला आरबीएम अस्पताल लेकर पहुंचा जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना की जानकारी मिलने पर उद्योग नगर थाना की रारह चैकी पुलिस ने मृतक के शव का जिला आरबीएम अस्पताल की मोचरी में पोस्टमार्टम करा शव उसके परिजनों को सौंपा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे