मतदाताओं को निष्पक्ष और निर्भीक होकर मतदान करने की दिलाई शपथ

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 25 जनवरी 2018, 1:46 PM (IST)

करौली। आठवां राष्ट्रीय मतदाता दिवस गुरुवार को स्वतंत्रता सेनानी चिरंजी लाल शर्मा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय करौली में मनाया गया। जिसमें मतदाताओं को निष्पक्ष और निर्भीक होकर मतदान करने की शपथ दिलाई।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजनारायण शर्मा ने मतदाता दिवस के अवसर पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता में विजेता रहे छात्र-छात्राओं को एवं नवीन मतदाता सूची निर्माण में सहयोग करने वाले कर्मचारियों को भी सम्मानित किया। इस अवसर पर करौली एसडीएम रामावतार कुमावत, करौली पंचायत समिति प्रधान इंदूदेवी सहित प्रशासनिक अधिकारी, स्कूली शिक्षक और छात्र छात्राएं मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

कार्यक्रम को संबोधित करतें हुए उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदाताओं को मतदाता पहचान पत्र के साथ ही मतदाता सूची में नाम जुडवाने, हटवाने सहित उसकी ऑन लाइन प्रक्रियाओ भी जानकारी दी। इस दौरान निष्पक्ष और निर्भीक होकर मतदान करने की भी अपील की। साथ ही मतबूत लोकतन्त्र में मतदाताओ के महत्व को समझाया।

ये भी पढ़ें - सही समय पर दिखाने से एडी की बढ़ी हड्डी की सर्जरी से बच सकते है

इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले बूथ लेवल अधिकारियों एवं सुपरवाईजरों को सम्मानित करने के साथ ही निर्वतमान एसडीएम राजेन्द्र गोयल एवं मतदान दिवस के असवर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओ में विजेता रहें छात्र-छात्राओ को भी सम्मानित किया।

ये भी पढ़ें - यहां मुस्लिम है देवी मां का पुजारी, मां की अप्रसन्नता पर पानी हो जाता है लाल