वोज्नियाकी पहले ग्रैंडस्लैम से एक कदम दूर, फाइनल में इनसे होगी भिड़ंत

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 25 जनवरी 2018, 1:40 PM (IST)

मेलबोर्न। दुनिया की नंबर-2 महिला टेनिस खिलाड़ी कैरोलीना वोज्नियाकी ने शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए पहली बार साल के पहले ग्रैंडस्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में प्रवेश किया है। वोज्नियाकी अब अपने करियर के पहले ग्रैंडस्लैम खिताब से केवल एक कदम दूर हैं। महिला एकल वर्ग के सेमीफाइनल में गुरुवार को डेनमार्क की खिलाड़ी वोज्नियाकी ने बेल्जियम की एलिसे मर्टेंस को मात दी।

वोज्नियाकी ने एक घंटे और 37 मिनट के भीतर ही वल्र्ड नम्बर-37 मर्टेंस को 6-3, 7-6 (7-2) से मात देकर खिताबी मुकाबले में कदम रखा। वोज्नियाकी ने पहले सेट में जोरदार खेल दिखाते हुए मर्टेंस को ज्यादा मौका नहीं दिया।

हालांकि दूसरे सेट में दोनों के बीच एक-एक अंक के लिए कड़ी टक्कर देखने को मिली। अंत में वोज्नियाकी ने टाईब्रेकर में बाजी मारी। इस टूर्नामेंट के अलावा, वोज्नियाकी 2009 और 2014 में अमेरिकी ओपन के फाइनल में पहुंची थीं, लेकिन वे अभी तक ग्रैंडस्लैम खिताब जीत नहीं पाई हैं। वोज्नियाकी का सामना खिताबी मुकाबले में सिमोना हालेप से होगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

सिमोना हालेप ने एंजेलिक केर्बर को हराया

दुनिया की नंबर-1 महिला टेनिस खिलाड़ी सिमोना हालेप ने संघर्षपूर्ण जीत हासिल कर ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में कदम रख लिया है। हालेप ने अपने करियर में पहली बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया है। वे अपने पहले ग्रैंडस्लैम खिताब से केवल एक कदम दूर हैं। गुरुवार को रोमानिया की हालेप ने जर्मनी की एंजेलीके केर्बर को मात दी। केर्बर ने इस मैच में हालेप को कड़ी टक्कर दी। हालेप ने वल्र्ड नंबर-16 केर्बर को दो घंटे और 20 मिनट तक चले मैच में 6-3, 4-6, 9-7 से मात देकर खिताबी मुकाबले में कदम रखा।

यह भी पढ़े : सिर्फ कंगारू क्रिकेटर वाटसन ने किया है यह कमाल, ये हैं टॉप...