JLF : तीन स्तरीय घेरे में रहेगी सुरक्षा व्यवस्था

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 24 जनवरी 2018, 3:11 PM (IST)

जयपुर। राजधानी जयपुर में गुरुवार से शुरू हो रहे जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के आयोजन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। फिल्म पद्मावत को लेकर जारी राजपूत संगठनों के विरोध को देखते हुए पुलिस ने इस बार जेएलएफ में तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की है।

पुलिस कमिश्नर संजय अग्रवाल और एडिशनल पुलिस कमिश्नर लॉ एंड आॅर्डर नितिनदीप ब्लग्गन ने जेएलएफ आयोजन स्थल पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान डीसीपी साउथ योगेश दाधीच ने आयोजन की तैयारियों को लेकर जानकारी दी। जेएलएफ सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों को मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियोें ने निर्देश जारी किए।

पुलिस कमिशनर संजय अग्रवाल ने बताया कि जेएलएफ में शामिल होने के लिए देश ही नहीं विदेशों से भी साहित्यकार और लेखक आते हैं। जेएलएफ में शामिल होने वाले तमाम लोगों की सुरक्षा पुलिस की पहली प्राथमिकता है। यहां तीन स्तरीय सुरक्षा घेरा बनाया गया है। किसी भी आपात स्थिति में पुलिस का अतिरिक्त जाप्ता भी तैनात किया गया है। किसी को भी कानून व्यवस्था बिगाड़ने नहीं दी जाएगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे