पद्मावत पर विवाद:350 फुट ऊंचे टावर पर चढ़ युवक ने दी आत्मदाह की धमकी

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 22 जनवरी 2018, 4:27 PM (IST)

नई दिल्ली/जयपुर। फिल्म ‘पद्मावत’ को लेकर राजस्थान में विरोध बढ़ता ही जा रहा है। इस फिल्म के प्रदर्शन के खिलाफ राजस्थान में जहां एक युवक 350 फुट ऊंचे मोबाइल टावर पर चढ़ गया, वहीं करणी सेना ने चेतावनी दी है कि राज्य में जो भी सिनेमा हॉल इस फिल्म का प्रदर्शन करेगा, उसे गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। पद्मावत के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के गढ़ राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में सोमवार को एक युवक पेट्रोल लेकर 350 फुट ऊंचे मोबाइल टावर पर चढ़ गया।

उसने कहा कि जब तक देश में पद्मावत के प्रदर्शन को रोका नहीं जाता है, तब तक वह टॉवर से नहीं उतरेगा। युवक आत्मदाह की भी धमकी दे रहा है। युवक के समर्थन में स्थानीय लोग नारे भी लगा रहे हैं। पुलिस युवक को मोबाइल टावर से उतारने का प्रयास कर रही है।

वहीं, चित्तौडग़ढ़ में हजारों महिलाओं ने प्रशासन को फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने या फिर उनके जौहर के लिए तैयार रहने की चेतावनी देने के लिए तलवार लहराते हुए एक चेतावनी मार्च निकाला। प्रदर्शनकारियों में महिलाएं थी, जिन्होंने पहले ही चित्तौडग़ढ़ में जौहर (आग में कूदकर जान देना) करने के लिए पंजीकरण करा रखा है। बताया जा रहा है कि मार्च में 1,908 महिलाएं शामिल हुईं।

पद्मावत पर सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार को सुनवाई


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

सुप्रीम कोर्ट मध्य प्रदेश और राजस्थान सरकार द्वारा विवादित फिल्म पद्मावत की रिलीज पर बैन लगाने की मांग के लिए दायर याचिका पर मंगलवार को सुनवाई करेगा। मध्य प्रदेश सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में फिल्म पद्मावत के संबंध सोमवार को याचिका दायर की थी और साथ ही पूर्व के फैसले पर पुनर्विचार करने का अनुरोध किया था। मध्य प्रदेश सरकार के महाधिवक्ता पुष्पेंद्र कौरव के अनुसार, सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा ने पुर्नविचार याचिका स्वीकार करते हुए कहा कि इस मामले पर मंगलवार को सुनवाई की जाएगी।

दोनों राज्यों के वकीलों ने अदालत के 18 जनवरी के फैसले के संदर्भ में संशोधन/स्पष्टीकरण की मांग करते हुए मामले की जल्द सुनवाई का आग्रह किया। अदालत ने अपने फैसले में राजस्थान, गुजरात और हरियाणा सरकार की अपने राज्यों में फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की अधिसूचना/आदेश पर रोक लगा दी थी। अदालत ने इस आदेश के तहत निर्देश दिया था कि कोई भी राज्य सरकार ऐसा कोई आदेश नहीं जारी करेगी जो संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत की 25 जनवरी की रिलीज में रोड़ा अटकाए।

ये भी पढ़ें - सही समय पर दिखाने से एडी की बढ़ी हड्डी की सर्जरी से बच सकते है