एमजेएसए के कारण राज्य में दूर हुआ पेयजल संकट : केंद्रीय मंत्री पीपी चौधरी

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 20 जनवरी 2018, 11:10 PM (IST)

पाली। केंद्रीय विधि, न्याय एवं कॉरपोरेट राज्य मंत्री पीपी चौधरी ने कहा कि राज्य में चलाए गए मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के दो चरणों में अद्भुत सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं और इसके लिए राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की पूरे देश में सराहना हो रही है।

चौधरी शनिवार को पाली जिले के रोहट ब्लॉक की कुलथाना पंचायत के उमकली गांव में एमजेएसए के तीसरे चरण के जिला स्तरीय शुभारंभ समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। शनिधाम ट्रस्ट के दाती महाराज के सान्निध्य तथा विधायक ज्ञानचंद पारख, कलेक्टर सुधीर शर्मा सहित जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों की मौजूदगी में हुए समारोह में चौधरी ने कहा कि एमजेएसए के चलते राज्य में पेयजल संकट दूर हुआ है और भूजल स्तर बढ़ा है। इससे राजस्थान की जनता के साथ-साथ पशु-पक्षियों, जीव-जंतुओं को भी राहत मिली है और पर्यावरण सरंक्षण की दिशा में यह एक बड़ा काम हुआ है। उन्होंने कहा कि पाली जिला जल संरक्षण कार्यों में हमेशा की तरह अग्रणी रहना चाहिए, यह हम सभी की जिम्मेदारी है।
समारोह को शनिधाम ट्रस्ट के दाती महाराज मदन राजस्थानी, विशिष्ट अतिथि पाली विधायक ज्ञानचंद पारख ने भी संबोधित किया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे