तीसरा टेस्ट : इस हिसाब से जोहानसबर्ग में नहीं हारेगा भारत! देखें...

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 20 जनवरी 2018, 5:05 PM (IST)

नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीका ने भारत के खिलाफ तीन टेस्ट की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त हासिल कर ली है। वह अपनी धरती पर तेज गेंदबाजों के सहारे बाजी मार रहा है। अब तीसरा और अंतिम टेस्ट बुधवार (24 जनवरी) से जोहानसबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में खेला जाएगा। अपने खराब प्रदर्शन से जूझ रही दुनिया की नंबर एक टीम भारत को एक बात राहत दे सकती है।

रिकॉर्डों पर नजर डालें तो टीम इंडिया ने इस मैदान पर अब तक एक भी टेस्ट नहीं गंवाया। उसने यहां चार टेस्ट खेले हैं, जिनमें से उसे एक में जीत मिली है, जबकि तीन ड्रा पर छूटे। दूसरी ओर, दक्षिण अफ्रीका ने 37 में से 15 जीते, 11 हारे और 11 ड्रा खेले।

अब हम देखेंगे जोहानसबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम पर खेले गए पिछले 5 टेस्ट :-


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1

टेस्ट कब से शुरू : 12 जनवरी 2017
दक्षिण अफ्रीका : 426 रन
श्रीलंका : 131 रन, 177 रन
नतीजा : दक्षिण अफ्रीका पारी और 118 रन से जीता
मैन ऑफ द मैच : जीन पॉल डुमिनी (155 रन)


ये भी पढ़ें - वीवीएस लक्ष्मण ने चुनी अपनी ड्रीम टीम, दो भारतीय शामिल

2

टेस्ट कब से शुरू : 14 जनवरी 2016
दक्षिण अफ्रीका : 313 रन, 83 रन
इंग्लैंड : 323 रन, 74/3 रन
नतीजा : इंग्लैंड 7 विकेट से जीता
मैन ऑफ द मैच : स्टुअर्ट ब्रॉड (82/2 विकेट, 17/6 विकेट, 12 रन)


ये भी पढ़ें - रोहित इस मामले में इन्हें पछाड़ आए पहले स्थान पर, देखें टॉप...

3

टेस्ट कब से शुरू : 18 दिसंबर 2013
भारत : 280 रन, 421 रन
दक्षिण अफ्रीका : 244 रन, 450/7 रन
नतीजा : ड्रा
मैन ऑफ द मैच : विराट कोहली (119 रन, 96 रन)


ये भी पढ़ें - आपके फेवरेट क्रिकेटर और उनकी लग्जरी कारें....

4

टेस्ट कब से शुरू : 1 फरवरी 2013
दक्षिण अफ्रीका : 253 रन, 275/3 रन पर घोषित
पाकिस्तान : 49 रन, 268 रन
नतीजा : दक्षिण अफ्रीका 211 रन से जीता
मैन ऑफ द मैच : डेल स्टेन (8/6 विकेट, 52/5 विकेट, नाबाद 12 रन)


ये भी पढ़ें - वीवीएस लक्ष्मण ने चुनी अपनी ड्रीम टीम, दो भारतीय शामिल

5

टेस्ट कब से शुरू : 17 नवंबर 2011
दक्षिण अफ्रीका : 266 रन, 339 रन
ऑस्ट्रेलिया : 296 रन, 310/8 रन
नतीजा : ऑस्ट्रेलिया 2 विकेट से जीता
मैन ऑफ द मैच : पैट कमिंस (38/1 विकेट, 79/6 विकेट, 2 रन, नाबाद 13 रन)

ये भी पढ़ें - कोहली ने किया एक ही टेस्ट में 0 और शतक का कमाल, ये हैं पिछले 5...