क्षेत्रीय अस्पताल के कमरा नंबर 123 में बनाए स्वास्थ्य कार्ड

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 19 जनवरी 2018, 5:55 PM (IST)

कुल्लू (विजयेन्दर शर्मा)। यूनिवर्सल हेल्थ प्रोटेक्शन योजना के तहत सरकारी कर्मचारियों, सेवानिवृत कर्मचारियों व सरकारी पैंशनरों जो कि स्वास्थ्य कार्ड बनाने के लिए पात्र है। हैल्थ कार्ड क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू के कमरा नंबर 123 में बनाया जा रहा है।


मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. सुशील चंद्र शर्मा ने बताया कि सभी लाभार्थियों को अपने साथ राशन कार्ड व सभी सदस्यों के आधार नंबर की प्रति लोकमित्र केंद्र में देनी होगी। इसके लिए प्रीमियम 365 रुपये निर्धारित किया गया है। ट्रांजेक्शन चार्जिज 25 रूपये, अतिरिक्त शुल्क 14 रूपये सहित कुल 404 रुपये निर्धारित किए गए है। एक सप्ताह के बाद केवल 379 रुपये चार्ज किए जाएंगे। सीएमओ ने बताया कि ये स्वास्थ्य कार्ड जिलावार बनाए जाएंगे। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए 98162-55492 पर संपर्क किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे