आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा 24 से 31 जनवरी तक नेतृत्व प्रशिक्षण करवाया जाएगा

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 19 जनवरी 2018, 5:33 PM (IST)

कुल्लू (विजयेन्दर शर्मा)। आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा 24 से 31 जनवरी तक शिव मंदिर भुंतर में नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी गौरव भारद्वाज आर्ट ऑफ लिविंग के मीडिया प्रभारी ने दी। उन्होंने बताया कि वाईएलटीपी कोर्स का उद्देश्य गांवों को आध्यात्मिक, आर्थिक तथा सामाजिक दृष्टि से स्वावलंबी बनाना है और वाईएलटीपी प्रशिक्षण द्वारा ग्रामीण युवकों का सशक्तिकरण कराना जिससे कि ग्रामीण प्रदेशों में चिरस्थायी सकारात्मक परिर्वतन लाया जा सके।

उन्होंने बताया कि इसके माध्यम से आदिवासी समाज, किसान महिलाएं और शिशुओं के जीवन स्तर का विकास किया जा सके। उन्होंने बताया कि इस शिविर का ध्येय नैसर्गिक ऊर्जा स्तरों का व्यवस्थापन तथा उनके सर्वोतकृष्ट और संपोषणीय, कायम चलने वाले, उपयोजन के लिए ग्रामीण समाज में जागृत लाना है। उन्होंने बताया कि वाईएलटीपी बदलाव की वो प्रेरणा है जो लोगों के जीवन में एक आध्यात्मिक तथा पवित्रतापूर्ण परिवर्तन लाती है। जिससे कि वे अपनी क्षमताओं को सम्पूर्णता से जान सकें तथा समाज को बेहतर बनाने के लिए अपने कौशल और शक्ति का उपयोग कर सकें। आर्ट ऑफ़ लिविंग के वरिष्ट प्रशिक्षक बलदेव ठाकुर वह राज मित्तल जी मुख्य रूप से इस शिविर में युवाओं को योग ध्यान वह अध्यात्मिक ज्ञान का प्रशिक्षण देंगे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे