फिल्म रिव्यू:‘निर्दोष’ रहस्य और रोमांच से हैं भरपूर

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 19 जनवरी 2018, 3:40 PM (IST)

फिल्म : निर्दोष
मूवी डायरेक्टर: सुब्रतो पॉल और प्रदीप रंगवानी मूवी कास्ट: अरबाज खान, मंजरी फडनिस, अश्मित पटेल और महक चहल



फिल्म प्रेमियों के लिए शुक्रवार बेहद खास होता है। इस हफ्ते फिल्म प्रेमियों के लिए बहुत ज्यादा उत्साह भरा नहीं है। अरबाज खान, मंजरी फडनिस, अश्मित पटेल और महक चहल की फिल्म ‘निर्दोष’ इस शुक्रवार को रिलीज हो चुकी है। सुब्रतो पॉल और प्रदीप रंगवानी द्वारा निर्देशित यह फिल्म एक सस्पेंस थ्रिलर है। रहस्य और रोमांच से भरपूर इस फिल्म में रोमांस भी कूट-कूट कर भरा है। फिल्म में अश्मित पटेल और महक चहल के रोमांस से भरे सीन हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

फिल्म की कहानी
बात करें फिल्म की कहानी की तो फिल्म में चार किरदार हैं जिनके आगे पीछे कहानी घूमती है। फिल्म में अरबाज खान एक पुलिसवाले की भूमिका में नजर आ रहे हैं। अरबाज के किरदार का नाम लोखंडे है। लोखंडे बहुत ही सख्त और ईमानदार पुलिसवाला है। उसका मानना है कि जो पुलिस के डंडे से सीधे नहीं होते उसे लोखंडे सीधा करता है। इस बीच लोखंडे के पास एक मर्डर मिस्ट्री केस आता है। केस को सॉल्व करने के लिए लोखंडे जी जान लगा देता है। उसे इस मर्डर मिस्ट्री में 6 सस्पेक्ट्स मिलते हैं। वहीं इस केस में मंजरी भी फंस जाती है। पुलिस उसे अरेस्ट कर अपने साथ ले जाती है। वहीं कहानी में मोड़ तब आता है जब अश्मित भी कहते हैं कि खून उन्होंने किया है। वहीं इस बीच महक चहल की भी एंट्री होती है और लोखंडे का शक उस पर भी जाता है। लोखंडे के आगे अब बड़ा सवाल यह है कि कत्ल एक और कातिल दो। जबकि दोनों कातिल कह रहे हैं कि कत्ल उन्होंने किसी के साथ मिलकर नहीं किया है।

फिल्म के गाने
फिल्म के दो गाने काफी रोमांटिक हैं जिसमें से पहला गाना मंजरी और अश्मित के बीच फिल्माया गया है। तो दूसरा गाना अश्मित और महक चहल के बीच में दर्शाया गया है।



क्यों देखने जाए फिल्म
कुलमिला कर कहा जा सकता है कि जिन लोगों को रहस्य और रोमांच दोनों एक साथ देखना पसंद है,उनके लिए ये फिल्म बेस्ट हैं। वहीं जो अरबाज के फैंन है,वे भी इस फिल्म को देखने सिनेमाघरों में जा सकते हैं।