एशेज सीरीज की जीत मेरे लिए सबसे अहम : स्टीव स्मिथ

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 19 जनवरी 2018, 1:14 PM (IST)

दुबई। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के साल के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट क्रिकेट खिलाड़ी की उपलब्धि हासिल करने वाले आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ ने गुरुवार को कहा कि उनके लिए इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज की जत सबसे अहम रही। हाल ही में दोनों टीमों के बीच खेली गई पांच टेस्ट मैचों की एशेज सीरीज में आस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 4-0 से हराया था।

आईसीसी की वेबसाइट पर जारी एक बयान में स्मिथ ने कहा, ‘‘साल के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट क्रिकेट खिलाड़ी का पुरस्कार जीतना सम्मान की बात है। इसे टेस्ट क्रिकेट किसी कारण से ही कहते हैं और मैं इस पुरस्कार को जीतकर बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूं। मेरे लिए यह पिछला साल काफी अच्छा रहा है।’’

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

स्मिथ ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि इस साल मैंने छह शतक लगाए और सबसे अहम टीम को एशेज सीरीज दिलाई। मेरे लिए यह बहुत महत्वपूर्ण है। मैं इसे पाकर बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूं। मुझे टेस्ट क्रिकेट खेलना अच्छा लगता है। यह एक ऐसा खेल है, जो आपके कौशल को चुनौती देता है और खासकर आपकी दिमागी ताकत को।’’
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - भारत के खिलाफ इस मामले में नं.1 बल्लेबाज हैं जॉर्ज बेली, ये हैं टॉप...