पहले ही टेस्ट में यह कमाल करने वाले 7वें अफ्रीकी बने एनजिडी

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 18 जनवरी 2018, 5:01 PM (IST)

नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीका ने अपनी धरती पर गजब का प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया के खिलाफ तीन मैच की टेस्ट सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। वह केपटाउन में खेला गया पहला टेस्ट 72 रन और सेंचुरियन में हुए दूसरे टेस्ट को 135 रन से जीतने में सफल रहा। सेंचुरियन में दाएं हाथ के युवा तेज गेंदबाज लुंजी एनजिडी मेजबान टीम की जीत के हीरो रहे।

एनजिडी ने पहली पारी में 51 रन पर एक विकेट लिया, जबकि दूसरी पारी में 39 रन पर छह विकेट लेकर भारत को ध्वस्त कर दिया। 21 वर्षीय एनजिडी अपने पहले ही टेस्ट में मैन ऑफ द मैच चुने गए और वे यह उपलब्धि हासिल करने वाले 7वें अफ्रीकी क्रिकेटर हैं। एनजिडी ने तीन टी20 मैच भी खेले हैं, जिनमें उन्हें छह विकेट मिले।

अब हम नजर डालेंगे दक्षिण अफ्रीका के 6 और क्रिकेटर्स के प्रदर्शन पर, जिन्होंने डेब्यू टेस्ट में हासिल किया मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार :-


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

एंड्रयू हडसन

टेस्ट : 18 से 23 अप्रैल 1992
कहां : ब्रिजटाउन
विरुद्ध : वेस्टइंडीज
प्रदर्शन : 163 रन, 0 रन
नतीजा : वेस्टइंडीज 52 रन से जीता


ये भी पढ़ें - मोईन अली के खाते में ऐसे जुड़ा दूसरा सबसे तेज शतक, ये हैं...

जेक्स रुडोल्फ

कब : 24 से 27 अप्रैल 2003
कहां : चटगांव
विरुद्ध : बांग्लादेश
प्रदर्शन : नाबाद 222 रन
नतीजा : दक्षिण अफ्रीका पारी और 60 रन से जीता


ये भी पढ़ें - रोहित इस मामले में इन्हें पछाड़ आए पहले स्थान पर, देखें टॉप...

वर्नोन फिलेंडर

कब : 9 से 11 नवंबर 2011
कहां : केपटाउन
विरुद्ध : ऑस्ट्रेलिया
प्रदर्शन : 63/3 विकेट, 15/5 विकेट
नतीजा : दक्षिण अफ्रीका 8 विकेट से जीता


ये भी पढ़ें - आपके फेवरेट क्रिकेटर और उनकी लग्जरी कारें....

फाफ डु प्लेसिस

कब : 22 से 26 नवंबर 2012
कहां : एडिलेड
विरुद्ध : ऑस्ट्रेलिया
प्रदर्शन : 78 रन, नाबाद 110 रन
नतीजा : ड्रा


ये भी पढ़ें - मोईन अली के खाते में ऐसे जुड़ा दूसरा सबसे तेज शतक, ये हैं...

काइल अबॉट

कब : 22 से 24 फरवरी 2013
कहां : सेंचुरियन
विरुद्ध : पाकिस्तान
प्रदर्शन : 29/7 विकेट, 39/2 विकेट
नतीजा : दक्षिण अफ्रीका पारी और 18 रन से जीता


ये भी पढ़ें - 38 के हुए कैरेबियाई स्टार क्रिस गेल, ये हैं 5 सबसे बड़ी पारियां

डेन पिट

कब : 9 से 12 अगस्त 2014
कहां : हरारे
विरुद्ध : जिम्बाब्वे
प्रदर्शन : 90/4 विकेट, 62/4 विकेट
नतीजा : दक्षिण अफ्रीका 9 विकेट से जीता

ये भी पढ़ें - वीवीएस लक्ष्मण ने चुनी अपनी ड्रीम टीम, दो भारतीय शामिल