ओप्पो ने एआई ब्यूटी के साथ लॉन्च किया ‘ए 83’

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 18 जनवरी 2018, 1:22 PM (IST)

नई दिल्ली। चीनी स्मार्टफोन निर्माता ओप्पो ने बुधवार को ‘ए 83’ स्मार्टफोन लांच किया है, जिसके बारे में कंपनी ने युवा ग्राहकों को ‘एआई ब्यूटी रिकॉगनिशन प्रौद्योगिकी’ के माध्यम से प्राकृतिक सेल्फी अनुभव मुहैया कराने का दावा किया है। इस डिवाइस में 4 जीबी रैम और 3,180 एमएएच की बैटरी है, जिसकी कीमत 13,990 रुपये है।

ओप्पो ‘ए 83’ अमेजन और फ्लिपकार्ट के साथ ही ऑफलाइन स्टोर्स पर भी 20 जनवरी से ब्लैक और गोल्ड रंगों में उपलब्ध होगी। ओप्पो इंडिया के ब्रांड निदेशक विल यंग ने एक बयान में कहा, ‘‘हमें अपने सेल्फी एक्सपर्ट ‘ए’ सीरीज और ‘एफ’ सीरीज के लिए बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। ‘ए83’ के साथ हम एक सस्ता सेल्फी कैमरा ला रहे हैं, जो उन्नत फीचर्स जैसे एचडी प्लस फुल स्क्रीन डिस्प्ले और एआई ब्यूटी प्रौद्योगिकी से लैस है।’’

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

ओप्पो ‘ए83’ में 8 मेगापिक्सल का अगला कैमरा और 13 मेगापिक्सल का पिछला कैमरा है।
एआई ‘ब्यूटी रिकॉगनिशन प्रौद्योगिकी’ चेहरे की 200 से ज्यादा फेसियल प्वाइंट्स के माध्यम से रंग, आयु और लिंग के आधार पर पहचान कर उसके अनुरूप तस्वीरों में खूबसूरती को बढ़ा देता है।

‘ए83’ में 5 इंच का डिस्प्ले 18:9 एस्पैक्ट रेशियो के साथ है और इसका रेजोल्यूशन 1440 गुणा 720 है। यह फेस अनलॉक की सुविधा से भी लैस है।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - 86000 का iphone 8 प्लस ऐसे पा सकते हैं मात्र 25,800 में, iphone 8 भी..