चालू वित्त वर्ष में सरकार ने की उधारी कटौती, 20,000 करोड़ रुपए

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 17 जनवरी 2018, 10:37 PM (IST)

नई दिल्ली। सरकार ने बुधवार को कहा कि चालू वित्त वर्ष में अतिरिक्त उधारी के आकार में कटौती की गई है। सरकारी प्रतिभूति के जरिए महज 20,000 करोड़ रुपए की उधारी की राशि लेने का लक्ष्य रखा गया है। इससे पहले सरकार ने 27 दिसंबर को कहा था कि निर्धारित तिथि की प्रतिभूति के जरिए वित्त वर्ष 2017-18 में 50,000 करोड़ रुपए की उधारी बाजारी से ली जाएगी।

वित्त मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, "राजस्व प्राप्तियों की प्रवृति व व्यय के तरीकों की समीक्षा करने पर यह आकलन किया गया कि सरकारी प्रतिभूतियों के जरिए महज 20,000 करोड़ रुपए की अतिरिक्त उधारी राशि वित्तीय आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए पर्याप्त होगी।"

वित्त मंत्रालय ने कहा, "सरकार ने पिछली तीन नीलामी में 15,000 करोड़ रुपए की उधारी स्वीकार नहीं की। बाकी 15,000 करोड़ रुपए की कमी आगामी सप्ताहों के अधिसूचित कार्यक्रमों में की जाएगी।"

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे