न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच के दौरान शोएब के सिर पर लगी चोट

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 16 जनवरी 2018, 6:26 PM (IST)

टौरंगा। पिछले कुछ समय से क्रिकेट के मैदान पर कई हादसे देखने को मिल रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के घरेलू क्रिकेट में एक बाउंसर पर लगी चोट के कारण करीब तीन साल पहले प्रतिभावान बल्लेबाज फिलिप ह्यूज की जान चली गई थी।

इसके बाद आईसीसी ने एक्शन लेते हुए क्रिकेटर्स की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कुछ कदम उठाए हैं। हालांकि इसके बावजूद क्रिकेटर कई बार चोट के शिकार हो जाते हैं। मंगलवार को यहां मेजबान न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैच की सीरीज के चौथे वनडे के दौरान पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक के साथ कुछ ऐसा ही हादसा घटित हुआ।

हालांकि गनीमत रही कि उनकी चोट ज्यादा गंभीर नहीं है। दरअसल पाकिस्तानी पारी में 32वें ओवर के दौरान जब मलिक रन काट रहे थे तो फील्डर कोलिन मुनरो का थ्रो उनके सिर के पीछे लगा। इसके बाद मलिक थोड़ी देर के लिए पिच पर ही सो गए। उस समय स्पिनर्स गेंदबाजी कर रहे थे और ऐसे में मलिक हेलमेट लगा के नहीं आए थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

वे कुछ देर के ब्रेक के बाद फिर से बल्लेबाजी करने लगे और 6 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। मलिक की चोट को लेकर टीम के फिजियोथेरेपिस्ट वीबी सिंह ने कहा कि मैच के दौरान मैंने और डॉक्टर ने उनकी जांच की। वे बेहोश नहीं हुए थे और गेंद लगने के बाद भी खेल जारी रखा। वे जब आउट होकर पैवेलियन लौटे तो हमने फिर से जांच की। उनमें अस्थाई बेहोशी के संकेत दिखा रहे थे। वे फिलहाल ठीक हैं और आराम कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि मलिक फील्डिंग के लिए मैदान पर नहीं उतरे।

ये भी पढ़ें - ईडन गार्डंस में अब तक लगे हैं 13 शतक, रोहित नं.1, ये हैं पिछले 5