पत्नी संग इजराइल के पीएम ने किया ताज का दीदार, सीएम योगी भी रहे साथ

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 16 जनवरी 2018, 1:44 PM (IST)

आगरा। इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू मंगलवार को यूपी के आगरा में पहुंचे। ताज नगरी पहुंचने पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीएम नेतन्याहू और उनकी पत्नी का स्वागत किया। नेतन्याहू के आगरा दर्शन को ध्यान में रखकर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त हैं। योगी नेतन्याहू और उनकी पत्नी को ताज महल के अंदर लेकर गए।

उनके दौरे के मद्देनजर सुबह 10.20 से दोपहर 12.30 बजे तक ताजमहल आम पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया। सुबह 9.20 बजे टिकट मिलना बंद हो गया। उनके जाने के बाद दोपहर 12. 30 बजे ताजमहल आम पर्यटकों के लिए फिर से खुला। ताजमहल का दीदार करने आए इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू लगभग चार घण्टे शहर में रुकेंगे।

प्रधानमंत्री नेतन्याहू मंगलवार को ताज दीदार करने के बाद वापस दिल्ली लौंटेगे। दिल्ली के ताज होटल मे रायसीना हिल्स डॉयलॉग में नेतन्याहू हिस्सा लेंगे। उनके साथ पीएम मोदी भी मौजूद रहेंगे। इजरायली पीएम के साथ खास डेलिगेशन भी आया है, जिसमें कई बड़ी कंपनियों के सीईओ भी शामिल हैं।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

आगरा में ताजमहल देखने के बाद गुरुवार को नेतन्याहू अहमदाबाद जाएंगे। अहमदाबाद में इजरायल के पीएम नेतन्याहू और उनकी पत्नी सारा साथ पीएम मोदी 8 किलोमीटर लंबा रोड शो करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी और नेतन्याहू साबरमती रिवर फ्रंट और गांधी आश्रम भी जाएंगे।

ये भी पढ़ें - इस पेड से निकल रहा है खून, जानिए पूरी कहानी