स्वाइन फ्लू : राजस्थान में जनवरी के पहले पखवाड़े में 23 मौत, 363 संक्रमित

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 16 जनवरी 2018, 09:53 AM (IST)

जयपुर। राजस्थान प्रदेश में स्वाइन फ्लू का मिशिगन वायरस इतना ज्यादा सक्रिय है कि मौतों का सिलसिला थम ही नहीं रहा। नए साल के पहले पखवाड़े में 23 लोगों की इस बीमारी से मौत चुकी है।

प्रदेशभर में सोमवार को 3 जनों की मौत हो गई। 8 में स्वाइन फ्लू पॉजिटिव की पुष्टि की गई। मृतकों में 2 जयपुर से और 1 जोधपुर से है। जनवरी के 15 दिन में ही फ्लू से 363 लोग संक्रमित मिले, जबकि 23 लोगों की मौत हो चुकी है। माह के पहले पखवाड़े में ही 363 पॉजिटिव मरीज मिलने पर 8 साल का रिकाॅर्ड टूटा है।

चिकित्सा विभाग की लापरवाही के चलते नए साल के जनवरी के 15 दिन में ही 363 पॉजिटिव आने पर देश में पहले नंबर पर आ गया है। पिछले साल पॉजिटिव मिलने में गुजरात पहले व महाराष्ट्र दूसरे नंबर पर था। और मौत के मामले में महाराष्ट्र पहले और गुजरात दूसरे नंबर पर था। वर्ष 2010 से 2017 तक केवल जनवरी में 282 से ज्यादा पॉजिटिव नहीं मिले। राजस्थान में 15 दिन में ही 363 पॉजिटिव मिलने पर 8 साल का रिकाॅर्ड टूटा है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

राजस्थान : जनवरी माह के 8 साल के स्वाइन फ्लू के अांकड़े

जनवरी माह में कब-कितने केस
वर्ष केस मौत
2010 207 29
2011 01 0
2012 06 01
2013 282 66
2014 01 0
2015 173 43
2016 86 19
2017 01 01
इस साल जनवरी माह के 15 दिन में
2018 363 23

ये भी पढ़ें - इस देवस्थान पर चट्टानें भी झुकाती हैं श्रद्धा से सिर