योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन में बून्दी प्रदेश में दूसरे स्थान पर

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 15 जनवरी 2018, 9:56 PM (IST)

बून्दी। बून्दी जिले ने राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं एवं अन्य प्रमुख योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन में प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। जिला कलक्टर शिवांगी स्वर्णकार के निर्देशन में विभिन्न विभागों द्वारा श्रेष्ठ प्रयासों से यह उपलब्धि जिले को मिली है। जिला कलक्टर ने जिले की इस विकासपरक उपलब्धि के लिए टीम बून्दी को बधाई दी है और कहा है कि अब सभी प्रथम स्थान पर आने के लिए नई उर्जा के साथ जुट जाएं।

जिला कलक्टर ने बताया कि मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा विकास के सटीक आंकलन के लिए मोबाइल एप 'की परर्फोमेंस इंडीकेटर्स -केपीआई विकसित किया गया है जिसके माध्यम से योजनावार जिले की प्रगति की मासिक समीक्षा की जाती है। साथ ही बजट घोषणाओं की प्रगति, मुख्यमंत्री के निर्देशों की पालना की भी समीक्षा इसमें की जाती है और इन सब आधारों पर जिले की प्रति माह रेंकिंग की जाती है। बून्दी जिले को माह दिसम्बर की प्रगति के आधार पर दूसरी रेंक प्राप्त हुई है। जिला कलक्टर ने बताया कि गत माह बून्दी जिला छठे स्थान पर था। इससे पूर्व मई 2017 में बून्दी जिला 23 वें स्थान पर था। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों से कहा है कि जिन भी योजनाओं एवं कार्यक्रमों में प्रगति कम है या कोई व्यवधान है, उन्हें प्राथमिकता से दूर करते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन करें ताकि जिला आगामी रेंकिंग में प्रथम स्थान पर आ सके।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे