हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा यानि एचटेट से संबधित उत्तरकुंजी बेबसाइट पर अपलोड

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 15 जनवरी 2018, 5:02 PM (IST)

चण्डीगढ़। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी द्वारा 23 व 24 दिसम्बर, 2017 को आयोजित हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (एचटेट) दिसम्बर-2017 के लेवल-1 (पीआरटी), लेवल-2 (टीजीटी) व लेवल-3 (पीजीटी) से सम्बन्धित सभी विषयों की उत्तरकुंजी बोर्ड की वैबसाईट www.bseh.org.in पर अपलोड कर दी गई है।
बोर्ड के एक प्रवक्ता आज यह जानकारी देते हुए बताया कि यदि किसी अभ्यर्थी को प्रश्न -पत्र बुकलेट में दिए गए किसी भी प्रश्न या उत्तरकुंजी में दिए गए किसी भी प्रश्न के उत्तर (विकल्प) के बारे में कोई आपत्ति हो तो वह इस सम्बन्ध में पूर्ण तथ्यों/प्रमाणों सहित 15 जनवरी से 22 जनवरी, 2018 को सायं 5.00 बजे तक अपनी आपत्ति ऑनलाईन बोर्ड की वैबसाईट पर नि:शुल्क दर्ज करवा सकते हैं।

उन्होंने बताया कि प्रश्न-पत्र व उत्तरकुंजी के सम्बन्ध में 22 जनवरी, 2018 के पश्चात् प्राप्त होने वाली किसी भी आपत्ति पर कोई विचार नहीं किया जाएगा तथा बिना किसी भी नोटिस के आपत्ति अस्वीकृत कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि 22 जनवरी तक आपत्तियाँ प्राप्त होने के उपरांत इनकी विषय विशेषज्ञों से जाँच करवाई जायेगी। इसके पश्चात् आवश्यकतानुसार संशोधित उत्तरकुंजी वैबसाईट पर अपलोड कर दी जायेगी।
प्रवक्ता ने बताया कि एचटेट में प्रविष्ट अभ्यर्थियों की तरफ से रहे आ रहे अनुरोध के दृष्टिगत अब अभ्यर्थी ओएमआर शीट 22 जनवरी तक 100 रुपये ऑनलाईन शुल्क जमा करवाकर प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा का परिणाम 15 फरवरी तक घोषित किए जाने की संभावना है।

उन्होंने बताया कि शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित डी.एल.एड./डी.एड. जनवरी-2018 की डी.एल.एड. प्रथम वर्ष (रि-अपीयर) एवं डी.एड. प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ सैमेस्टर (रि-अपीयर) परीक्षाएं प्रदेशभर में 19 जनवरी, 2018 से होंगी तथा पहली फरवरी तक चलेंगी। इन परीक्षाओं के सुव्यवस्थित संचालन की तैयारियाँ पूर्ण कर ली गई हैं।
उन्होंने बताया कि इन परीक्षाओं में कुल 12868 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। उन्होंने बताया कि डी.एल.एड. प्रथम वर्ष (रि-अपीयर) के 5846 तथा डी.एड. द्वितीय सैमेस्टर (रि-अपीयर) के 315 परीक्षार्थी, तृतीय सैमेस्टर (रि-अपीयर) के 421 परीक्षार्थी व चतुर्थ सैमेस्टर (रि-अपीयर) के 6286 परीक्षार्थी प्रविष्ठ हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेशभर में 33 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं। परीक्षाओं के सुव्यवस्थित संचालन को सुनिश्चित करने के लिए 33 केंद्र अधीक्षक नियुक्त किए गए हैं।

उन्होंने बताया कि इन परीक्षाओं में नकल व अन्य अनुचित साधनों के इस्तेमाल पर रोक लगाने के लिए 68 फलाईंग स्क्वाड परीक्षा केन्द्रों पर लगातार छापे मारेंगे। इनमें बोर्ड अध्यक्ष उडऩदस्ता-01, बोर्ड सचिव उडऩदस्ता-01, बोर्ड अध्यक्ष द्वारा गठित जिला स्तर के विशेष उडऩदस्तें-22, उप-सचिव (संचालन) उडऩदस्ता-01, सहायक सचिव (संचालन) उडऩदस्ता-01 शामिल हैं। उन्होंने बताया कि जिला प्रश्न पत्र उडऩदस्ते-22, रैपिड एक्शन फोर्स-20 भी गठित किए गए हैं।

उन्होंने बताया कि परीक्षा को नकल रहित बनाने के लिए पुलिस महानिदेशक, हरियाणा को सभी जिला पुलिस प्रमुखों को परीक्षा संचालन हेतु परीक्षा केंद्रों पर व्यापक पुलिस प्रबंध के लिए निर्देश देने बारे अद्र्धसरकारी पत्र लिखा गया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे