रिफ 20 से, ओमपुरी को मरणोपरांत लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 15 जनवरी 2018, 1:58 PM (IST)

जयपुर। राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के तहत 'रिफ -2018' का लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड फिल्म अभिनेता एवं रिफ के संरक्षक ओमपुरी को मरणोपरांत दिया जाएगा। इस बार रिफ का अायाेजन 20 से 23 जनवरी तक अाइनाॅक्स में किया जाएगा। रिफ के कन्वीनर साेमेंद्र अंशु हर्ष ने बताया कि इस अवॉर्ड को ओमपुरी की पत्नी नंदिता पुरी व पुत्र ईशान पुरी ग्रहण करेंगे।

समारोह में ओमपुरी अभिनीत पाकिस्तानी फिल्म 'एक्टर इन लॉ' की स्क्रीनिंग भी की जाएगी। इस फिल्म की प्रोड्यूसर फ़िज़ा अली मिर्ज़ा ने फिल्म के भारत में प्रदर्शन पर प्रसन्नता व्यक्त की और रिफ में मौजूद रहने की भी इच्छा व्यक्त की है। रिफ की तरफ से उन्हें विधिवत रिफ फिल्म फेस्टिवल में भारत आने का न्यौता भी दे दिया गया है।

फेस्टिवल के दाैरान फिल्म स्क्रीनिंग, सेमिनार, वर्कशॉप, नॉलेज सीरीज, फिल्म बाजार का आयोजन होगा। फेस्टिवल के अंतिम दिन 23 जनवरी काे शाम 6 बजे से बिड़ला ऑडिटोरियम में 'रिफ -2018' अवॉर्ड नाइट का भी आयोजन होगा जिसमें श्रेष्ठ फिल्मों, कलाकारों को सम्मानित किया जाएगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे