कीवी कोच माइक हेसन ने इसलिए लिया विलियमसन-गुप्टिल का नाम

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 15 जनवरी 2018, 12:25 PM (IST)

डुनेडिन। न्यूजीलैंड के मुख्य कोच माइक हेसन ने कहा है कि उनकी टीम मुश्किल पिचों पर भी काफी चुतराई के साथ मैदान पर उतरती है। न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को पिछले मैच में 183 रनों से मात दी। किवी बल्लेबाजों ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 257 रन बनाए थे और फिर उसके गेंदबाजों ने पाकिस्तान को 74 रनों पर ही ऑल आउट कर दिया था। उसके लिए बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने छह विकेट लिए और पाकिस्तानी बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी।

क्रिकइंफो ने हेसन के हवाले से लिखा, हम उन पिचों पर बेहद चुतराई के साथ उतरते हैं जो पिचें हमारे स्वाभाविक खेल के मुताबिक नहीं होती हैं। हम बल्ले के साथ हमेशा आक्रामकता से खेलना चाहते हैं, लेकिन कई बार स्थिति हमें इस बात की मंजूरी नहीं देती है। हम सुधार कर रहे हैं और कुछ अच्छी क्रिकेट खेल रहे हैं।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

खासकर अलग-अलग तरह की पिचों पर। उन्होंने कहा, अतीत में हम शायद ज्यादा कुछ नहीं करते थे सिर्फ खेलते थे लेकिन पिछले मैच में मुझे लगता है कि केन विलियमसन व मार्टिन गुप्टिल ने स्थिति को अच्छी तरह से समझा और उसके मुताबिक खेल खेला।

ये भी पढ़ें - अब यह दिग्गज भी हुआ ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के खेल का मुरीद