दान करने से होता है कल्याण, लेकिन इन परिस्थितियों में इससे बचें

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 15 जनवरी 2018, 11:56 AM (IST)

जरूरतमंद लोगों की मदद करना अच्छी बात है लेकिन दान देना अलग। हर कोई व्यक्ति हर कोई चीज का दान नहीं कर सकता है। कई बार दान देने से संकट की स्थिति खडी हो सकती है। आइए जानें किस राशि के व्यक्ति को क्या चीजें दान करनी चाहिए-

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1- मेष- सूर्य का दान न करें, मीठी चीज़ों के दान से बचें।
2-वृष- शनि का दान न करें, लोहा दान न करें।
3- मिथुन- शुक्र का दान न करें, हरी चीज़ों के दान से बचें।
4- कर्क-चन्द्रमा का दान न करें, सोने के दान से बचें।
5- सिंह- मंगल के दिन दान न करें, भूमि या मिट्टी की चीजों के दान से बचें।
6- कन्या- बुध का दान न करें, दूध के दान से बचें।
7- तुला-शनि का और काली चीजों का दान कभी ना करें ।
8- वृश्चिक मंगल का और पीली चीजों का दान न करें।
9- धनु- सूर्य का और मीठी चीजों का दान कभी न करें ।
10- मकर- शुक्र का और तेल का दान न करें ।
11- कुंभ-शनि का और हरी चीजों का दान कभी न करें ।
12- मीन- मंगल का और लाल चीजों का दान न करें ।

ये भी पढ़ें - विवाह में आ रही है परेशानी तो अपनाएं ये उपाय

इन 9 को दिया दान होता है सफल
1. माता, 2. पिता, 3. गुरु, 4. मित्र, 5. विनयी, 6. उपकार करने वाला, 7. दीन, 8. अनाथ, 9. सज्जन।

ये भी पढ़ें - यहां उलटा स्वस्तिक बनाओ और मुंहमांगी मुराद पाओ

इन 9 लोगों को दिया दान होता है निष्फल
1. धूर्त, 2. बंदी, 3. मूर्ख, 4. अयोग्य चिकित्सक, 5. जुआरी, 6. शठ, 7. चाटुकार, 8. चारण, 9. चोर।

ये भी पढ़ें - उपहार में ये चीजें भूलकर भी ना लें और न ही दें