बहू ने रूठी सास को मनाया, अन्न-वस्त्रों का किया दान

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 14 जनवरी 2018, 8:55 PM (IST)

भरतपुर। सूर्य के मकर राशि में प्रवेश के साथ उत्तरायण होने का मकर संक्रांति का पावन पर्व रविवार को ग्रामीण इलाकों में भी हर्षोल्लास से मनाया गया। सुबह से ही लोगों में पर्व को लेकर गहमागहमी देखने को मिली।

लोगों ने सूरज निकले से पूर्व स्नान कर मंदिरों में देव स्तुति के साथ वंदना कर पूजा-अर्चना की तो वहीं महिलाओं ने स्वर्ग प्राप्ति की चाह के साथ जीवन में संकटों के निवारण की कामना को लेकर आम रास्तों को झाडू लगाकर साफ किया। इससे रास्ते साफ-स्वच्छ नजर आए। महिलाओं द्वारा रास्ता साफ करने की स्वच्छ भारत अभियान टीम के सदस्यों ने सराहना की। घरों में पूआ-पकौड़े दाल-चूरमा-बाटी के पकवान के साथ तिल गुड के लड्डू बनाए। वहीं दानदाताओं ने जरूरतमंद लोगों को पुण्य प्राप्ति के लए अन्न-वस्त्र-धन का दान किया। रविवार का अवकाश होने की वजह से हर किसी ने पर्व का जमकर लुत्फ उठाया। वहीं बुजुर्ग चौपालों पर गुल्ली-डंडा सूआ बनने जैसे पुरातन खेलों को छोड़ पाश्चात्य तकनीकी खेलों को अपनाने की निंदा करते दिखाई दिए।

इस दौरान गांवों में मायके आईं बहिन-बेटियां एक-दूसरे से कुशलक्षेम पूछती गले लगती दिखाई दीं। उपखण्ड डीग की उपतहसील जनूथर के गांव नगला जनूथर में बहू ने रूठी सास को मनाने की अनोखी रिवाज का निर्वहन किया गया। बेटे की ससुराल पक्ष से आईं महिलाओं ने वस्त्र आदि सौंप सामूहिक गीत गाकर सास द्वारा बहु को आशीर्वाचन कराया गया, ताकि सास-बहु के मध्य रिश्तों में मिठास लाई जा सके। गांव के मुख्य मार्गों से महिलाओं के गुजरने के साथ सास जो गांव के बाहर बैठी उसे गीत गायन के साथ घर लाने के नायाब तरीके से हर कोई कायल नजर आया।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे