जानिए क्यों कहा जाता है इस बच्चे को werewolf

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 13 अप्रैल 2016, 1:18 PM (IST)

आपने रामायण के अध्याय में जामवन्त के बारे में तो सुना ही होगा, जी हाँ जो आधा इंसान और आधा जानवर यानी भालू कहलाया जाता था। लेकिन आज आपको के कलयुग जाम्वन्ध के बारे में बताने जा रहे है। जी हाँ ये कलयुग का जाम्वन्ध हैं। जानकारी के लिए बता दें कि यह घटना इंडोनेशिया के एक गाँव की है।

इस कलयुग के जाम्वन्ध के बारे में जानने के लिए क्लिक कीजिए अगली स्लाइड पर .....

[# अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

जानकारी के लिए बता दें कि इस बच्चे के सर से लेकर पाँव तक शरीर पर बाल ही बाल है। इस बच्चे का नाम हिरसूत मुहम्मद रेहान है और उम्र महज 13 साल, इस बच्चे को लगता है कि इस पर भगवन की कृपा है।जेनेटिक कंडीशन के कारण रेहान के हाथ, पैर, पीठ, पेट और पूरे बदन में बाल ही बाल आ गए है। इस बच्चे का मुंह थोड़ा थोड़ा बन्दर की तरह भी दिखता है, जिसकी वजह से लोग उसे गॉड हनुमान भी कहते है।

यह बच्चा अपनी विधवा माँ और चार और भाई बहन के साथ नार्थ कालीमंतन के मम्बुरुंग गाँव में रहता है। जानकारी के लिए बता दें इस बच्चे को भगवान का स्पेशल बच्चा माना जाता है। इस बारे में रेहान का कहना है की उसे किसी भी बात से फर्क नहीं पड़ता, कुछ लोग उस पर हस्ते है तो कुछ उससे आशीर्वाद लेने आते है। इतना ही नहीं लोग समझते है की रेहान के पास अनोखी ताकत है सिर्फ इसलिए क्यूंकि रेहान सबसे अलग दिखता है।

रेहान के पिता की मौत हो चुकी है, रेहान को कई डॉक्टर्स को दिखाया लेकिन सबका जवाब यही था कि उम्र के साथ साथ उसके बाल भी बढ़ते चले जाएंगे। रेहान का कहना कि उसे इस हालत से कोई शिकायत नहीं है, वह जैसा भी है खुश है।