युवा उत्सव: युवाओं ने स्वस्थ जीवन जीने की कला सीखी

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 14 जनवरी 2018, 1:41 PM (IST)

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा में चल रहे राष्ट्रीय युवा उत्सव में शनिवार को युवाओं ने जहां योगाभ्यास किया, वहीं स्वस्थ जीवन जीने की कला भी सीखी। युवाओं को एम्स के चिकित्सकों ने कैंसर रोग के बारे में जानकारी दी और इसके प्रति जागरूक किया।

नेहरू युवा केन्द्र संगठन, केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा आयोजित 22वें राष्ट्रीय युवा उत्सव 2018 के दूसरे दिन गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय, ग्रेटर नोएडा के एथलेटिक्स मैदान पर सुबह योगा कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें युवाओं ने मुख्यत: अनुलोम, विलोम, प्रणायाम, कपालभाती, ताड़ासन, बृक्षासन के साथ एक दर्जन से अधिक योगासन किए। इसके साथ ही योगासन के द्वारा शरीर में व्याप्त रोग निदान के उपायों के बारे में भी जानकारी दी गई।

अन्य सत्र में एम्स दिल्ली के डॉ. अभिशेष शंकर ने युवाओं को कैंसर रोग के बारे में व उपायों के बारे में जानकारी प्रदान की। एम्स दिल्ली के ही डॉ. प्रसून चटर्जी ने युवाओं को स्वस्थ्य जीवन जीने की कला बताई।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं युवा एवं खेल मंत्रालय के सचिव डॉ.ए.के. दुबे ने युवा शक्ति से आह्वान किया कि युवाओं को सामाजिक चेतना, विकास, उच्च शिक्षा के साथ-साथ बेहतर स्वरोजगार के प्रति स्वयं व अन्य लोगों को भी जागरूक करना चाहिए, जिससे युवाओं को स्वरोजगार के अवसर मिल सकें।

मेजर जनरल दिलावर सिंह (से.नि.) ने कहा कि युवाओं को अपने समर्पण से देश की आवाज बुलंद करनी चाहिए।

सांस्कृतिक संध्या में नृत्य-संगीत पेश किए गए, जिसमें मीरा बलाय की प्रस्तुति की सभी ने सराहना की।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे